गाजियाबाद: खोड़ा पुलिस ने फर्जी आईएएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अभिषेक चौबे है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईएएस ऑफिसर बनकर अधिकारियों पर रौब जमाने की कोशिश की थी. हाल ही में उसने एक डॉक्टर को फोन करके अपना काम निकलवाने की कोशिश की थी. यही नहीं, अन्य अधिकारियों से भी आरोपी ने खुद को आईएएस ऑफिसर बताकर बात की थी. आरोपी गृह मंत्रालय में भी काम कर चुका है.
गृह मंत्रालय से नौकरी छोड़ OlX की जॉब की
बताया जा रहा है कि आरोपी पहले OLX में काम करता था, लेकिन नौकरी छूट जाने के बाद वह फर्जी आईएएस ऑफिसर बन गया. पुलिस के मुताबिक पूर्व में आरोपी गृह मंत्रालय में भी संविदा कर्मी के रूप में काम कर चुका है. वहीं से आरोपी को कुछ आईएएस अफसरों के नाम पता चल गए थे, जिनके नाम पर आरोपी लोगों को धमकाता था.
आरोपी से सामान बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपी से कुछ इस तरह का सामान और रिकॉर्डिंग बरामद हुई है. इससे पता चला है कि उसने कई अधिकारियों पर अपने इस हथकंडे को इस्तेमाल किया था. आरोपी का फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिससे आगे के सुराग मिल सकते हैं.