गाजियाबाद: जिले के फरुखनगर में डीएम अजय शंकर पांडेय के सख्त निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान घरों के अंदर से बरामद किए गए करीब 40 लाख के पटाखे को जब्त करके नष्ट कर दिया गया.
डॉग स्क्वायड की ली जा रही मदद
एसडीएम प्रशांत तिवारी और लोनी तहसीलदार प्रकाश सिंह की अगुवाई में फरुखनगर में अवैध पटाखों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. इस अभियान में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. छापेमारी के दौरान लोगों के घरों, खेतों और तहखानों से भारी तादाद में पटाखे बरामद किए गए. जिसकी कीमत लगभग 40 लाख से अधिक बताई जा रही है. पटाखे से भरे एक डंपर और 8 ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़े गए हैं. जिससे पटाखा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. बरामद पटाखों को अधिकारियों ने गड्ढा खुदवाकर नष्ट करा दिया.