नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के अर्थला स्थित बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार भयंकर आग लग गई, जिससे लाखों के नुकसान की खबर (Fierce fire in banquet hall of Ghaziabad) है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरा है, वहीं आग लगने से उठने वाले धुएं ने क्षेत्र के लोगों के लिए भी समस्या पैदा की.
मामला यहां के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है, जहां लोगों ने बैंक्वेट हॉल से आग की लपटें उठते देखा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. इस बीच, लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. तभी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल में रखा हुआ काफी सामान आग की चपेट में आ गया है और लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों की मदद की.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने बुझाई आग
इस बैंक्वेट हॉल के पास में कुछ दुकानें भी हैं और पास में रिहायशी इलाका भी है. आग लगने की वजह से आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्हें धुएं से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आग लगने से आसमान में काले बादल का गुबार नजर आया. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और जल्दी कूलिंग का कार्य करके आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. साथ ही आग लगने के कारणों की जांच के साथ यह भी पता लगाया जाएगा कि बैंक्वेट हॉल में आग बुझाने से संबंधित इंतजाम पूरे थे या नहीं.
वहीं मौके पर पहुंचे चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने कहा कि, इलाका कंजेस्टेड होने के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी यहां पहुंचने में परेशानी हुई. उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना में पूरा बैंक्वेट हॉल जलकर खाक हो गया.
यह भी पढ़ें- विकास नगर में कूड़े के ढेर में आग लगने से बढ़ा प्रदूषण