गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में युवती ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. मामला मोहन नगर इलाके का है. यहां पर रोडवेज बसकर्मी पर आरोप था कि उसने चलती बस में युवती के साथ छेड़छाड़ की. इसके बाद युवती गुस्से में आ गई और बस से उतारकर मनचले की जमकर धुनाई कर दी.
बस डिपो पर आरोपी को उतारा
पिटाई के दौरान बस में मौजूद अन्य लोगों ने भी रोडवेज बस कर्मी पर हाथ साफ किया. कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. गाजियाबाद में बढ़ती छेड़छाड़ की वारदातों के चलते अब युवतियां खुद ही ऑन द स्पॉट फैसला कर रही हैं.
बस कर्मी का आरोपों से इनकार
युवती ने पुलिस को बताया है कि रास्ते में रोडवेज बस कर्मी उस पर फब्तियां कस रहा था. जब युवक की पिटाई हो रही थी तो उस समय उसने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया. पुलिस के सामने भी बस कर्मी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नहीं माना है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की बात कह रही है, लेकिन वारदात से साफ हो गया कि कैसे चलती बसों में भी गाजियाबाद में युवतियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं.