ETV Bharat / state

आरोपी की तलाश में गाजियाबाद आई महाराष्ट्र पुलिस से मारपीट, 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 12, 2021, 2:51 AM IST

महाराष्ट्र पुलिस एक मामले के आरोपियों की तलाश में गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में आई थी. जहां आरोपियों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया गया. महाराष्ट्र पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है.

महाराष्ट्र पुलिस.
महाराष्ट्र पुलिस.

नई दिल्ली: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में महाराष्ट्र पुलिस एक मामले के आरोपियों की तलाश में आई थी. इस दौरान आरोपियों और उनके परिवार ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. घटना में महाराष्ट्र पुलिस के कई कर्मी घायल हुए हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी.

महाराष्ट्र पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है. गाड़ी की हालत देखकर आप मामले की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.

इलाके में संवेदनशील माहौल के चलते लगाई गई पुलिस
एक तरफ लॉकडाउन के चलते पुलिस को सभी नियम मनवाने हैं, तो वहीं इस घटना के बाद काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया और इलाके में पुलिस बल लगा दिया गया है. मौके के हालात काफी संवेदनशील हो गए थे. आरोपियों पर आपदा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

महाराष्ट्र पुलिस के कर्मियों को जिस व्यक्ति से पूछताछ करनी थी. उससे पूछताछ भी कर ली है. प्राथमिक उपचार के बाद महाराष्ट्र की पुलिस टीम वापस रवाना हो रही है. हालांकि मामले में लापरवाही किस स्तर पर रही यह जांच का विषय है.

सीक्रेट ऑपरेशन के चलते हुआ हमला
जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में हुई पूर्व में गिरफ्तारी के संबंध में जिस व्यक्ति से पूछताछ करनी थी. उसकी तलाश में पुलिस मोहल्ले में मौजूद थी. लेकिन शायद पुलिस का यह ऑपरेशन सीक्रेट था और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी उस लेवल पर नहीं थी, जिस लेवल पर होनी चाहिए थी क्योंकि पहले से इस बात का अंदेशा नहीं था कि इतनी ज्यादा भीड़ भी एकत्रित हो सकती है. शायद इसी के चलते पुलिस पर हमला हो गया. गाड़ी को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया है. गनीमत यह रही कि घटना में कोई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला

नई दिल्ली: गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में महाराष्ट्र पुलिस एक मामले के आरोपियों की तलाश में आई थी. इस दौरान आरोपियों और उनके परिवार ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. घटना में महाराष्ट्र पुलिस के कई कर्मी घायल हुए हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी.

महाराष्ट्र पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है. गाड़ी की हालत देखकर आप मामले की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. घायल पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है. पुलिस के मुताबिक मामले में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है.

इलाके में संवेदनशील माहौल के चलते लगाई गई पुलिस
एक तरफ लॉकडाउन के चलते पुलिस को सभी नियम मनवाने हैं, तो वहीं इस घटना के बाद काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. भीड़ को पुलिस ने नियंत्रित किया और इलाके में पुलिस बल लगा दिया गया है. मौके के हालात काफी संवेदनशील हो गए थे. आरोपियों पर आपदा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.

महाराष्ट्र पुलिस के कर्मियों को जिस व्यक्ति से पूछताछ करनी थी. उससे पूछताछ भी कर ली है. प्राथमिक उपचार के बाद महाराष्ट्र की पुलिस टीम वापस रवाना हो रही है. हालांकि मामले में लापरवाही किस स्तर पर रही यह जांच का विषय है.

सीक्रेट ऑपरेशन के चलते हुआ हमला
जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में हुई पूर्व में गिरफ्तारी के संबंध में जिस व्यक्ति से पूछताछ करनी थी. उसकी तलाश में पुलिस मोहल्ले में मौजूद थी. लेकिन शायद पुलिस का यह ऑपरेशन सीक्रेट था और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी उस लेवल पर नहीं थी, जिस लेवल पर होनी चाहिए थी क्योंकि पहले से इस बात का अंदेशा नहीं था कि इतनी ज्यादा भीड़ भी एकत्रित हो सकती है. शायद इसी के चलते पुलिस पर हमला हो गया. गाड़ी को पूरी तरह से चकनाचूर कर दिया गया है. गनीमत यह रही कि घटना में कोई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

पढ़ें- सीएम केजरीवाल का केंद्र को सुझाव: वैक्सीन बनाने वाली सभी कम्पनियों को दें फॉर्मूला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.