नोएडा: जिले के फेस-3 की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई. वहीं मुन्नू और विक्की उर्फ सूर्यप्रकाश नाम के बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए.
आरोपी अपनी कैब में बैठाकर लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है. फिलहाल आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
फेस-3 की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद आरोपियों की घेराबंदी की और NFG के पास स्विफ्ट में सवार को रुकने का इशारा किया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक बदमाश फरार हो गया. दोनों की पहचान सूर्य प्रकाश उर्फ विक्की और मन्नू के रूप में हुई है. दोनों पर फेस-3 थाने में ही लूट का मुकदमे दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: हाईवे के लुटेरों का खुलासा, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
आरोपियों के पास से 1 तमंचा 12 बोर, 2 खोखा कारतूस और 2 जिन्दा कारतूस, 1 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा और 1 जिन्दा कारतूस, 3 लूट के मोबाइल फोन, 18 हजार रूपये नगद लूटे गए और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है.
एडिश्नल डीसीपी ने की मामले की पुष्टि
एडिश्नल डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. तीनों बदमाश शातिर किस्म के है और आरोपियों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं.