नोएडा: 17 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. पीड़िता का आरोप है कि वो जिस दंपति के घर घरेलू सहायिका का काम करती थी उस दंपति के एक परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
'दंपति ने करवाई थी मुलाकात'
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि जिस दंपति (अर्जुन और उसकी पत्नी) के घर वो घरेलू सहायिका का काम करती थी, उन्होंने उसे अपने एक परिचित फरमान से मिलवाया. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई और ग्रेटर नोएडा के होटल में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर पिटाई भी की. आरोपी ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. बाद में उसने जब ये बात अर्जुन और उसकी पत्नी से बताई तो वो भी इस खेल में शामिल हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.