ETV Bharat / state

नोएडा: सेक्टर-8 से 50 से अधिक लोगों को ले जाया गया क्वारंटाइन सेंटर - गौतमबुद्ध नगर में कोरोना मामले

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं हॉटस्पॉट घोषित नोएडा सेक्टर-8 को सील कर दिया गया है. संदेह के आधार पर सेक्टर से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की करीब 6 से अधिक एंबुलेंस में 50 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था और सैंपल जांच के लिए भेजा गया था.

etv bharat
सेक्टर-8 को किया गया सील
author img

By

Published : May 12, 2020, 3:55 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें खासकर देखा जाए तो नोएडा का सेक्टर-8 का क्षेत्र है, जिसे प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. वहीं रोजाना यहां पर लोगों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जा रही है और जांच में वे लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की करीब 6 से अधिक एंबुलेंस में 50 से ज्यादा लोगों को संदेह के आधार पर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.

सेक्टर-8 को किया गया सील.

स्वास्थ्य विभाग सेक्टर के उन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा रहा है, जो लोग सेक्टर की झुग्गियों में राशन, खाना सहित अन्य चीजें बांटने और देने का काम कर रहे थे. सभी लोगों का क्वारंटाइन सेंटर में सैंपल लिया जाएगा, जिसके बाद ही लोगों को वहां से छुट्टी दी जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
नोएडा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदेह के आधार पर क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर सैंपल लेने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. दरअसल, इन लोगों को पहले सेंटर ले जाया जाता है और फिर वहां सैंपल लिया जाता है, लेकिन उसके बाद उन्हें रिपोर्ट आने तक वापस घर भेज दिया जाता है और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वापस लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाता है. इसके बाद विभाग उन लोगों की तलाशी करता है, जो इनके संपर्क में आए हों. अगर सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही की रिपोर्ट भी दी गई है.

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसमें खासकर देखा जाए तो नोएडा का सेक्टर-8 का क्षेत्र है, जिसे प्रशासन ने हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है. वहीं रोजाना यहां पर लोगों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जा रही है और जांच में वे लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की करीब 6 से अधिक एंबुलेंस में 50 से ज्यादा लोगों को संदेह के आधार पर क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.

सेक्टर-8 को किया गया सील.

स्वास्थ्य विभाग सेक्टर के उन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा रहा है, जो लोग सेक्टर की झुग्गियों में राशन, खाना सहित अन्य चीजें बांटने और देने का काम कर रहे थे. सभी लोगों का क्वारंटाइन सेंटर में सैंपल लिया जाएगा, जिसके बाद ही लोगों को वहां से छुट्टी दी जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही
नोएडा के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदेह के आधार पर क्वारंटाइन सेंटर ले जाकर सैंपल लेने का काम किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. दरअसल, इन लोगों को पहले सेंटर ले जाया जाता है और फिर वहां सैंपल लिया जाता है, लेकिन उसके बाद उन्हें रिपोर्ट आने तक वापस घर भेज दिया जाता है और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वापस लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाता है. इसके बाद विभाग उन लोगों की तलाशी करता है, जो इनके संपर्क में आए हों. अगर सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही की रिपोर्ट भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.