ग्रेटर नोएडा: ऑक्सफोर्ड कैम्पस हॉस्टल के छात्रों को डिनर में परोसे गए चावल और छोले में मिले मांस के टुकड़े का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जहां पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं फूड सेफ्टी और ड्रग्स डिपार्टमेंट भी जाग गया है.
फूड आइटम बनाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं
फूड सेफ्टी और ड्रग्स डिपार्टमेंट की एक टीम हॉस्टल पहुंची. हॉस्टल की जांच की और सब्जी के नमूने लिए. इस जांच के दौरान फूड सेफ्टी और ड्रग्स डिपार्टमेंट की एक टीम ने ये भी पाया कि हॉस्टल मैनेजमेंट ने हॉस्टल में फूड आइटम बनाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. इसके लिए खाद्य विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-कर्ज में डूबे युवक ने नोएडा स्टेडियम में फांसी लगाकर की आत्महत्या
नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार
जिला खाद्य अधिकारी संजय शर्मा का कहना है कि उनकी टीम ने सब्जी के नमूने लिए है. इन नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर हॉस्टल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हादसे से गुस्साए छात्र छोड़ रहे हॉस्टल
ऑक्सफोर्ड कैम्पस हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. खुद छात्रों ने हॉस्टल में खाना, खाना बंद कर दिया. वहीं कुछ छात्र हॉस्टल को छोड़कर जाने का मन बना चुके हैं और हॉस्टल मैनेजमेंट पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस बीच पुलिस ने हाथरस के रहने वाले छात्र प्रशांत अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस ये घटना भूलवश हुई है या जानबूझकर किसी साजिश के तहत की गई है.