नोएडा: आगामी 9, 10 व 11 जून को ग्लोबल टेक्सटाइल एंड ट्रेड फेयर (GTTF) का अमेरिका में आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज़ के भारतीय खासकर गौतमबुद्ध नगर के उद्योगपति अपना स्टाल लगाएंगे. 100 से ज्यादा देशों से खरीदार आएंगे. नोएडा में एक सेमिनार करके उद्योगपतियों को जानकारी दी गई. बताया गया कि परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) और नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर (एनएईसी) के साथ मिलकर केवल भारतीय निर्माताओं के साथ GTTF पहला कपड़ा व्यापार मेला होने जा रहा है. जो यूएसए में खरीदारों के लिए भारतीय कपड़ा खरीदने का एक मंच प्रदान करेगा.
ग्लोबल टेक्सटाइल ट्रेड फेयर में सैंकड़ों की तादाद में भारतीय उद्योगपति हिस्सा लेंगे. नोएडा परिधान निर्यात क्लस्टर (NAEC) पहली बार एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल (AEPC) के बैनर तले इस शो का आयोजन करेगा. यह जो ग्लोबल ट्रेड शो करने जा रहे हैं. यह सिर्फ इंडियन मैन्युफैक्चरिंग का शो है. यहां पर सिर्फ हम होंगे और हमारी कंट्री की प्रोडक्शन होगा और जो कस्टमर इंडिया का माल लेना चाहते हैं. वह आएंगे और यही हमारे लिए बहुत बड़ी बात है.
इसे भी पढ़ें- आज का भारत बिना डर या दबाव के अपने हितों के लिए अडिग रहता है: मोदी
रूस और यूक्रेन के युद्ध पर ललित ठुकराल ने कहा कि इस युद्ध से हमारे ट्रेड फेयर पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जिंदगी में तीन चीजें जरूरी होती हैं. इंसान के लिए रोटी, कपड़ा और मकान. एक ट्रेंड चला है कि चाइना की तरफ जो लोगों का रुझान था. वह हटता जा रहा है और इंडिया की तरफ बढ़ता जा रहा है. अभी हमारा 7 मिलियन डॉलर का धंधा जो है उसमें 66 पर्सेंट कपड़े का है. जबकि रशिया के साथ 250 मिलियन डॉलर का धंधा है.
हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि चाइना की बजाए हमारी तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं. हमारे यहां हर फैक्ट्री में लेबर की शॉर्टेज है. हर फैक्ट्री में कंपनी में लेवर कम हो गई है. हमें अपनी कैपेसिटी को बढ़ाना है. जो प्रधानमंत्री का सपना था. 400 मिलियन डॉलर का वह हमने क्रॉस करके हमारी इंडस्ट्री ने 426 करोड़ का मुकाम हासिल किया है. नोएडा की 35 हजार करोड़ की एक्सपोर्ट है और हमारा टारगेट है कि अगले 2 सालों में यह बढ़ाकर 50 हजार करोड़ तक ले जाना है. उसके लिए हम अपनी कैपसिटी को बढ़ा रहे हैं.
स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि यह गौतमबुद्ध नगर के लिए बहुत ही खास दिन है. यहां पर एसोसिएशन ऑफ गौतमबुद्ध नगर और नोएडा के लोगों ने सेमिनार के माध्यम से जो उद्योगपति लोग हैं, जिन्होंने पहचान दी है. उद्योग के क्षेत्र में नोएडा और ग्रेटर नोएडा पूरे प्रदेश में नहीं पूरे देश में नहीं पूरे विश्व में एक पहचान बने हैं. प्रधानमंत्री का जो सपना है. देश आत्मनिर्भर बने, नौकरी लेने वाले लिस्ट का हिस्सा ना बनकर नौकरी देने वाली लिस्ट का हिस्सा बने. हम देख रहे हैं कि बड़ी तादाद में युवा बिजनेस में लोग हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप