ETV Bharat / state

नोएडा: पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वाले तीन गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध - पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले तीन गिरफ्तार

नोएडा में कुछ हिंदू संगठनों ने थाना सेक्टर 20 पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शनकारियाें का आराेप था कि कुछ लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है.

हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध
हिंदू संगठनों ने जताया था विरोध
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:08 PM IST

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार काे कुछ हिंदू संगठनों ने थाना सेक्टर 20 पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि कुछ लोगों ने बारावफात के दिन पाकिस्तान के समर्थन में और हिंदुस्तान के विरोध में नारे लगाए थे. नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

इसी वीडियो को आधार मानकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था. साथ ही जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस के आश्वासन देने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया था. मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई साथ ही एक्सपर्ट की भी राय ली. जिसके आधार पर नोएडा सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़ेंः रद्दी कागजों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, लाठी से पीटकर ले ली जान

जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों की गिरफ्तारी और वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए DCP नोएडा राजेश यश ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया है. नारा लगाने वाले तीन आराेपियाें माेहम्मद जफर, समीर अली तथा अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार काे कुछ हिंदू संगठनों ने थाना सेक्टर 20 पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि कुछ लोगों ने बारावफात के दिन पाकिस्तान के समर्थन में और हिंदुस्तान के विरोध में नारे लगाए थे. नारेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

इसी वीडियो को आधार मानकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था. साथ ही जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस के आश्वासन देने के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया था. मामले की गंभीरता काे देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई साथ ही एक्सपर्ट की भी राय ली. जिसके आधार पर नोएडा सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

नोएडा में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़ेंः रद्दी कागजों के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद, लाठी से पीटकर ले ली जान

जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों की गिरफ्तारी और वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी देते हुए DCP नोएडा राजेश यश ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया है. नारा लगाने वाले तीन आराेपियाें माेहम्मद जफर, समीर अली तथा अली रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.