ETV Bharat / state

बारिश के कारण गौशाला की दीवार गिरी, 5 गौवंश की मौत, 17 जख्मी - nodia news

हादसे में तीन गाय, एक बछड़ा और एक सांड की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कुल 17 गोवंश घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल दो गोवंश को चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा में गौशाला की दीवार और छज्जा गिरा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:58 AM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित गौशाला की दीवार और छज्जा बारिश के कारण अचानक गिर गया, जिसके कारण पांच गोवंश की मौत हो गई, जबकि 17 गोवंश जख्मी हो गए. जिनका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि जेवर तहसील क्षेत्र के फलैदा बांगर गांव में गौशाला है. इसकी देखरेख, प्रबंधन और संचालन यमुना प्राधिकरण करता है. जेवर की उप-जिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में बारिश के कारण गौशाला की दीवार और छज्जा अचानक गिर गया, इसमें 5 गोवंश की मौत हो गई है.

ग्रेटर नोएडा में गौशाला की दीवार और छज्जा गिरा

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन गाय, एक बछड़ा और एक सांड की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कुल 17 गोवंश घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल दो गोवंश को चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 15 पशुओं का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है.

पूर्व में तीन गोवंश की मौत हो चुकी हैं
बता दें कि इससे पूर्व बीमारी से तीन गोवंश की मौत हो गई थी. उनमें दो गाय, एक बछड़ा शामिल हैं. जिनका अंतिम संस्कार अभी तक नहीं किया गया है. इस घटना की सूचना पाकर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और यमुना प्राधिकरण के डीजीएम केके सिंह आदि मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में राहत और बचाव का काम करवाया.

डीएम ने दिया जांच का आदेश
इस पूरे मामले में डीएम बृजेश नारायण सिंह ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने एडीएम को15 दिन के अंदर न्यायिक जांच की रिपोर्ट देने को कहा. डीएम ने कहा कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जेवर में स्थित गौशाला की दीवार और छज्जा बारिश के कारण अचानक गिर गया, जिसके कारण पांच गोवंश की मौत हो गई, जबकि 17 गोवंश जख्मी हो गए. जिनका इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि जेवर तहसील क्षेत्र के फलैदा बांगर गांव में गौशाला है. इसकी देखरेख, प्रबंधन और संचालन यमुना प्राधिकरण करता है. जेवर की उप-जिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में बारिश के कारण गौशाला की दीवार और छज्जा अचानक गिर गया, इसमें 5 गोवंश की मौत हो गई है.

ग्रेटर नोएडा में गौशाला की दीवार और छज्जा गिरा

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन गाय, एक बछड़ा और एक सांड की मौत हो गई जबकि इस हादसे में कुल 17 गोवंश घायल हुए हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल दो गोवंश को चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 15 पशुओं का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है.

पूर्व में तीन गोवंश की मौत हो चुकी हैं
बता दें कि इससे पूर्व बीमारी से तीन गोवंश की मौत हो गई थी. उनमें दो गाय, एक बछड़ा शामिल हैं. जिनका अंतिम संस्कार अभी तक नहीं किया गया है. इस घटना की सूचना पाकर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और यमुना प्राधिकरण के डीजीएम केके सिंह आदि मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में राहत और बचाव का काम करवाया.

डीएम ने दिया जांच का आदेश
इस पूरे मामले में डीएम बृजेश नारायण सिंह ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने एडीएम को15 दिन के अंदर न्यायिक जांच की रिपोर्ट देने को कहा. डीएम ने कहा कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:ग्रेटर नोएडा -- ग्रेटर नोएडा के जेवर तहसील के रबूपुरा के फलैदा बांगर गांव में स्थित गोशाला की दीवार और छज्जा बारिश के कारण अचानक गिर गया। इस हादसे में पांच गोवंश की मौत हो गई। जबकि 17 गोवंश जख्मी हो गए। उनका इलाज किया जा रहा है। इससे पूर्व बीमारी से तीन गोवंश की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार अभी नहीं किया गया था। घटना की सूचना पाकर जिला, तहसील प्रशासन और यमुना प्राधिकरण के अफसर मौके पर पहुंच गए। इस मामले में डीएम ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं।
Body:जेवर तहसील क्षेत्र के फलैदा बांगर गांव में गोशाला है। इसकी देखरेख, प्रबंधन और संचालन यमुना प्राधिकरण करता है। जेवर की उप-जिलाधिकारी गुंजा सिंह ने बताया कि शनिवार को दिन में बारिश के कारण गोशाला की दीवार और छज्जा अचानक गिर गया। इसमें 5 गोवंश की मौत हो गई है। इसमें तीन गाय, एक बछड़ा और एक सांड़ शामिल है। इस हादसे में कुल 17 गोवंश घायल हुए हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल दो गोवंश को चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। 15 पशुओं का मौके पर ही इलाज किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस खबर को गलत बताया है, जिसमें 20 गोवंश की मौत होना बताया जा रहा है।
Conclusion:इस हादसे से पूर्व बीमारी से तीन गोवंश की मृत्यु हुई है। उनमें दो गाय, एक बछड़ा शामिलि हैं। उनका अंतिम संस्कार नहीं हो सका था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा यमुना प्राधिकरण के डीजीएम केके सिंह आदि मौके पर पहुंचे और अपनी देखरेख में राहत और बचाव का काम किया गया। इस मामले में डीएम बृजेश नारायण सिंह ने एडीएम वित्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने बताया कि 15 दिन के अंदर न्यायिक जांच की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है । डीएम ने बताया कि जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के कई जिलों के आला अफसरों के खिलाफ गोवंश की सही से देखभाल ना करने की वजह से कठोर कार्रवाई की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.