नोएडा: देश में बुधवार को ट्रेड यूनियन ने भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसमें 11 सूत्री मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब 16 जगहों से जुलूस निकाले गए थे. नोएडा में जहां प्राधिकरण पर जाकर ये जुलूस समाप्त हुआ. वहीं ग्रेटर नोएडा में जिलाधिकारी कार्यालय पर ये जुलूस समाप्त हुआ.
भारत बंद के दौरान पूरे जिले में कहीं पर भी भारत बंद का ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. कंपनियों से लेकर सड़कें सामान्य ही रहे, कंपनियां खुली रही और सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती दिखी.
कहां हुआ समापन
श्रमिक नेताओं ने जिले में करीब 16 स्थानों पर जुलूस निकाले. नोएडा से निकालने वाले जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले, इसका समापन नोएडा प्राधिकरण पर हुआ. जबकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से जुलूस निकाले गए, जिसका समापन जिलाधिकारी कार्यालय पर हुआ, बता दें कि 2013 में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने जिले भर में काफी उत्पात मचाया था, कई उद्योग केंद्रों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की थी इसलिए इस बार प्रशासन ज्यादा चौकस नजर आया.