फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सोमवार देर रात एक इंटर कॉलेज के चौकीदार की जिंदा जलकर मौत (Watchman dies due to fire in Firozabad) हो गई. चौकीदार ने रात में ठंड से बचने के लिए हीटर जलाया (Fire due to heater in Firozabad) और सो गया. रात में किसी समय रजाई में हीटर की वजह से आग लग गयी. इस अग्निकांड में चौकीदार जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया यह आग के कारण हुआ हादसा लग रहा है. हादसे के शिकार व्यक्ति का नाम राज प्रताप पुत्र राजेंद्र सिंह था. वह खैरागढ़ का रहने वाला था. यह अग्निकांड खैरागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ. राज प्रताप पिछले कई सालों से खैरगढ़ गांव में स्थित एसबीएल इंटर कॉलेज में चौकीदारी के रुप में काम करता था.
रात में भी यह विद्यालय में ही सोता था. राज प्रताप सोमवार की रात विद्यालय के एक कमरे में सोया हुआ था. सुबह जब नहीं उठा, तो विद्यालय में पहुंचा, तो किसी कर्मचारी ने उसके कमरे में झांककर देखा. वहां उसका झुलसा हुआ शव पड़ा था. कर्मचारी ने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का किवाड़ तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा करे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
इस संबंध में थाना प्रभारी खैरागढ़ ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रथम दृष्टया चौकीदार की मौत एक हादसा प्रतीत हो रही है. कमरा अंदर से बंद था और हीटर जल रहा था. उन्होंने बताया कि शायद हीटर की वजह से रजाई में आग लगी. इसकी वजह से चौकीदार की आग लगने के कारण मौत हो गई. चौकीदार का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टपार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.