फिरोजाबाद : जनपद में मामूली झगड़े के दौरान एक युवक को तमंचा लहराना महंगा पड़ गया. तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. झगड़ा करने वाले एक अन्य व्यक्ति जो कि तमंचा लहराने वाले युवक का भाई है उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, ये मामला जसराना थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दपुर का है. इस गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के दौरान मारपीट भी हुई. जानकारी के अनुसार इसी दौरान राम गोपाल नामक एक युवक तमंचा भी निकाल लाया और उसने दूसरे पक्ष को धमकाने की कोशिश भी की. इसी दौरान किसी ने राम गोपाल का तमंचा सहित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और राम गोपाल, उसके भाई प्रीतम सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
इस मामले में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया है कि तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद राम गोपाल और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.