ETV Bharat / state

टूण्डला उपचुनाव: जानिए, किस पार्टी के कितने प्रत्याशी हैं मैदान में - फिरोजाबाद

यूपी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टूंडला विधानसभा सीट से 4 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए. वहीं किसी प्रत्याशी के नाम वापस न लेने के बाद इस सीट के लिए अब कुल 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं.

फिरोजाबाद टूण्डला उपचुनाव
फिरोजाबाद टूण्डला उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:28 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टूंडला विधानसभा सीट से चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए. इसके अलावा नाम वापस न लेने के बाद इस सीट के लिए अब कुल 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. इनमें कांग्रेस को छोड़ सभी दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी है. निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव चिन्ह का भी आवंटिन कर दिया है.

मीडिया से बातचीत करते प्रत्याशी.


विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन का काम चला. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच के दौरान फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा के लिए नामांकन करने 14 उम्मदीवारों में से चार के नामांकन कागजों में कमी के चलते एसडीएम ने निरस्त कर दिये थे. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गए थे. अब 3 नबम्बर को वोट डाले जाएंगे.


चार प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त होने और किसी के भी नाम वापस न लेने के बाद अब 10 प्रत्याशी ही मैदान में है. इन प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने का काम भी शुरू कर दिया है. प्रत्याशी विकास का भरोसा दिलाकर वोटरों के के बीच जा रहे हैं.

अब तक यह प्रत्याशी है मैदान में

  1. महाराज सिंह धनकर-सपा
  2. प्रेम पाल सिंह धनगर-भाजपा
  3. संजीव कुमार चक-बीएसपी
  4. भूपेंद्र कुमार-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
  5. धर्मवीर-मौलिक अधिकार पार्टी
  6. सतीश कुमार-परिवर्तन समाज पार्टी
  7. अशोक कुमार-जन अधिकार पार्टी
  8. भगवान सिंह-भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी
  9. मिथिलेश कुमार-निर्दलीय
  10. सचिन कुमार-निर्दलीय

फिरोजाबाद: यूपी में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान टूंडला विधानसभा सीट से चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए. इसके अलावा नाम वापस न लेने के बाद इस सीट के लिए अब कुल 10 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. इनमें कांग्रेस को छोड़ सभी दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी है. निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव चिन्ह का भी आवंटिन कर दिया है.

मीडिया से बातचीत करते प्रत्याशी.


विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन का काम चला. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जांच के दौरान फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा के लिए नामांकन करने 14 उम्मदीवारों में से चार के नामांकन कागजों में कमी के चलते एसडीएम ने निरस्त कर दिये थे. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 10 प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाये गए थे. अब 3 नबम्बर को वोट डाले जाएंगे.


चार प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त होने और किसी के भी नाम वापस न लेने के बाद अब 10 प्रत्याशी ही मैदान में है. इन प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभाने का काम भी शुरू कर दिया है. प्रत्याशी विकास का भरोसा दिलाकर वोटरों के के बीच जा रहे हैं.

अब तक यह प्रत्याशी है मैदान में

  1. महाराज सिंह धनकर-सपा
  2. प्रेम पाल सिंह धनगर-भाजपा
  3. संजीव कुमार चक-बीएसपी
  4. भूपेंद्र कुमार-राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी
  5. धर्मवीर-मौलिक अधिकार पार्टी
  6. सतीश कुमार-परिवर्तन समाज पार्टी
  7. अशोक कुमार-जन अधिकार पार्टी
  8. भगवान सिंह-भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी
  9. मिथिलेश कुमार-निर्दलीय
  10. सचिन कुमार-निर्दलीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.