ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: उधारी मांगने को लेकर शादी वाले घर में मारपीट, छह घायल - fighting in rasoolpur area

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस विवाद में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पैसों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट.
पैसों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट.
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 1:32 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में मारपीट के साथ-साथ पथराव भी हुआ. घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पक्ष के घर में दो दिसम्बर को शादी होनी है. शादी वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला और लूटपाट का भी आरोप लगाया है.

पैसों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट.

रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद टूटी पुलिया के पास सतीश राठौर का मकान है. सतीश का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले संतोष नामक एक व्यक्ति से उधारी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा है. सतीश के घर मे दो दिसम्बर को लड़की की शादी भी है. आरोप है कि बीती रात संतोष अपने पैसे मांगने आया. इस पर घर में शादी का वास्ता देकर सतीश ने बाद में पैसे देने का वायदा किया. इसके बाद संतोष पक्ष ने हमला कर दिया. इस मारपीट में सतीश और उसके परिजन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर रसूलपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी की. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर का कहना है कि एक ही मोहल्ले के रहने वाले दो पक्षों में पैसे के लेन-देन को लेकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

फिरोजाबाद: जिले में उधारी के पैसे मांगने पर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में मारपीट के साथ-साथ पथराव भी हुआ. घटना में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पक्ष के घर में दो दिसम्बर को शादी होनी है. शादी वाले पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला और लूटपाट का भी आरोप लगाया है.

पैसों के लेन-देन को लेकर हुई मारपीट.

रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद टूटी पुलिया के पास सतीश राठौर का मकान है. सतीश का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले संतोष नामक एक व्यक्ति से उधारी के पैसे को लेकर विवाद चल रहा है. सतीश के घर मे दो दिसम्बर को लड़की की शादी भी है. आरोप है कि बीती रात संतोष अपने पैसे मांगने आया. इस पर घर में शादी का वास्ता देकर सतीश ने बाद में पैसे देने का वायदा किया. इसके बाद संतोष पक्ष ने हमला कर दिया. इस मारपीट में सतीश और उसके परिजन घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर रसूलपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी की. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर का कहना है कि एक ही मोहल्ले के रहने वाले दो पक्षों में पैसे के लेन-देन को लेकर पत्थरबाजी हुई है, जिसमें दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.