फिरोजाबाद: जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के नई बस्ती में मामूली विवाद में दबंग किस्म के लोगों ने एक दुकानदार को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है. जिन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था वह सभी लोग फरार हैं. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के नई बस्ती की है. घटनाक्रम के अनुसार नई बस्ती में वसीम पुत्र अब्दुल वाहिद की परचून की दुकान है. गुरुवार शाम को वसीम अपनी साइकिल पर परचून का सामान लादकर दुकान की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में उसका विवाद अफजाल नामक एक व्यक्ति हो गया. विवाद की जो वजह बताई जा रही है, उसके मुताबिक अफजाल का उसी रास्ते मे चूड़ियों का एक गोदाम है जो कि गली में ठेला खड़ा कर उसमें चूड़ियां लाद रहे थे. वसीम ने जब इस ठेले को हटाने को कहा तो विवाद इस कदर बढ़ा कि अफजाल और उनके बेटों ने वसीम को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वसीम लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में वसीम के परिजन और स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-युवती की गला रेतकर हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की. पुलिस ने वसीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. सीओ सिटी हरि मोहन सिंह का कहना है कि इस मामले में मृतक वसीम के परिजनों की तहरीर पर अफजाल और उसके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.