ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में चल रहा था तेल का खेल, टैंकरों से चोरी हो रहा था डीजल, SDM ने धर दबोचा - बुशरा बानो

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में तेल चोरी का खेल टूण्डला एसडीएम बुशरा बानो ने खुलेआम पकड़ा है. एसडीएम ने कि तेल चोरी के इस गोरखधंधे को कुल छह लोग अंजाम दे रहे थे. फिलहाल उसके कागज कब्जे में ले लिए गए हैं. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और पुलिस को दे दी गयी है.

एसडीएम बुशरा बानो
एसडीएम बुशरा बानो
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:13 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में तेल चोरी का खेल पकड़ा गया है. मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल पम्प पर जाते टैंकरों को पंचर कर उनसे डीजल चोरी किया जा रहा था. टूण्डला एसडीएम ने एक शिकायत के बाद इस गोरखधंधे को बेनकाब कर दिया. मौके से एक युवक को भी पकड़ा गया है, जो बेल्डिंग का कार्य करता है. जबकि मौके से पांच लोग फरार भी हो गए. जिनके बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस ने मौके से 1470 लीटर डीजल भी बरामद किया है.

टूण्डला एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के पास एक अहाते में तेल चोरी का खेल चलता है. मथुरा रिफाइनरी या फिर एत्मादपुर रिफाइनरी से जो टैंकर लोड होकर पेट्रोल पम्पों पर डीजल ले जाते हैं. इन टैंकरों से एक बिशेष तकनीकी से डीजल चोरी किया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले टैंकर को पंचर किया जाता है और फिर उसमें से डीजल चोरी कर लिया जाता है. बाद में उस स्थान पर बेल्डिंग कर दी जाती है. एसडीएम ने बताया कि जिस समय उनके द्वारा अहाते में छपेमारी की गई उस दौरान वहां एक टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था.

एसडीएम बुशरा बानो

एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि तेल चोरी के इस गोरखधंधे को कुल छह लोग अंजाम दे रहे थे. चार लड़के टैंकर के ऊपर थे जबकि दो नीचे थे. एसडीएम की गाड़ी को देखकर पांच लड़के भाग गए, लेकिन एक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी की जा रही है कि यह टैंकर कहां से कहां जा रहा था.

फिलहाल उसके कागज कब्जे में ले लिए गए हैं. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और पुलिस को दे दी गयी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. मौके से 1470 लीटर तेल बरामद हुआ है.

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद में तेल चोरी का खेल पकड़ा गया है. मथुरा रिफाइनरी से पेट्रोल पम्प पर जाते टैंकरों को पंचर कर उनसे डीजल चोरी किया जा रहा था. टूण्डला एसडीएम ने एक शिकायत के बाद इस गोरखधंधे को बेनकाब कर दिया. मौके से एक युवक को भी पकड़ा गया है, जो बेल्डिंग का कार्य करता है. जबकि मौके से पांच लोग फरार भी हो गए. जिनके बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. वहीं पुलिस ने मौके से 1470 लीटर डीजल भी बरामद किया है.

टूण्डला एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि टूण्डला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद के पास एक अहाते में तेल चोरी का खेल चलता है. मथुरा रिफाइनरी या फिर एत्मादपुर रिफाइनरी से जो टैंकर लोड होकर पेट्रोल पम्पों पर डीजल ले जाते हैं. इन टैंकरों से एक बिशेष तकनीकी से डीजल चोरी किया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले टैंकर को पंचर किया जाता है और फिर उसमें से डीजल चोरी कर लिया जाता है. बाद में उस स्थान पर बेल्डिंग कर दी जाती है. एसडीएम ने बताया कि जिस समय उनके द्वारा अहाते में छपेमारी की गई उस दौरान वहां एक टैंकर से डीजल निकाला जा रहा था.

एसडीएम बुशरा बानो

एसडीएम बुशरा बानो ने बताया कि तेल चोरी के इस गोरखधंधे को कुल छह लोग अंजाम दे रहे थे. चार लड़के टैंकर के ऊपर थे जबकि दो नीचे थे. एसडीएम की गाड़ी को देखकर पांच लड़के भाग गए, लेकिन एक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी की जा रही है कि यह टैंकर कहां से कहां जा रहा था.

फिलहाल उसके कागज कब्जे में ले लिए गए हैं. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और पुलिस को दे दी गयी है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. मौके से 1470 लीटर तेल बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.