ETV Bharat / state

डेंगू का कहर: छह सितंबर तक स्कूल बंद - dengue in firozabad

फिरोजाबाद जिले में डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी है. इसी को लेकर डीएम ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है.

स्कूल बंद
स्कूल बंद
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 11:25 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में डेंगू से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. वहीं, प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य में तेजी ला दी है. जिले में जहां साफ-सफाई के साथ-साथ फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों को 6 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि कोई बच्चा किसी प्रभावित बच्चे के संपर्क में न आ सके.

जिले में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले में अभी तक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई हैं तो कुछ मौत शहरी इलाकों में हुई हैं. मौतों का सिलसिला नगला अमान गांव से शुरू हुआ. इसके बाद अन्य कई गांव इस बीमारी की जद में आ गए. मरघटी जलालपुर में भी दो मौतें हुईं हैं. नगला अमान में चार मौतें हुईं. शहरी इलाकों में तो मौतों का आंकड़ा 40 के आसपास रहा. अकेले ऐलान नगर में 6 मौतें हुईं. इसके अलावा सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि मोहल्लों में भी कई मौतों से मातम पसरा हुआ है.

कोविड पहली और दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे थे. कोविड-19 की लहर थमी तो सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. 26 अगस्त से सभी स्कूल खोले जाने के आदेश दिए गए थे. इसके अलावा कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जिले में जिस तरह से डेंगू महामारी का कहर बरप रहा है और हर रोज मौतें हो रही हैं ऐसे में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ये स्कूल छह सितंबर तक बंद रहेंगे.

पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

डेंगू से हो रहीं मौतों से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. स्थानीय विधायक के दखल के बाद सरकार ने भी बीमारी का संज्ञान लिया. रविवार को जहां आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, वहीं सोमवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाके सुदामा नगर का दौरा किया था. साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात भी की थी. सीएम योगी ने बीमारी का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम को लखनऊ से भेजने के निर्देश दिए थे.

फिरोजाबाद: जिले में डेंगू से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है. वहीं, प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य में तेजी ला दी है. जिले में जहां साफ-सफाई के साथ-साथ फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है. जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों को 6 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि कोई बच्चा किसी प्रभावित बच्चे के संपर्क में न आ सके.

जिले में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले में अभी तक 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. कई मौतें ग्रामीण इलाकों में हुई हैं तो कुछ मौत शहरी इलाकों में हुई हैं. मौतों का सिलसिला नगला अमान गांव से शुरू हुआ. इसके बाद अन्य कई गांव इस बीमारी की जद में आ गए. मरघटी जलालपुर में भी दो मौतें हुईं हैं. नगला अमान में चार मौतें हुईं. शहरी इलाकों में तो मौतों का आंकड़ा 40 के आसपास रहा. अकेले ऐलान नगर में 6 मौतें हुईं. इसके अलावा सुदामा नगर, हुमायूंपुर आदि मोहल्लों में भी कई मौतों से मातम पसरा हुआ है.

कोविड पहली और दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विद्यालय लंबे समय तक बंद रहे थे. कोविड-19 की लहर थमी तो सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया था. 26 अगस्त से सभी स्कूल खोले जाने के आदेश दिए गए थे. इसके अलावा कक्षा एक से लेकर कक्षा 5 तक के स्कूलों को एक सितंबर से खोलने के आदेश दिए गए थे, लेकिन जिले में जिस तरह से डेंगू महामारी का कहर बरप रहा है और हर रोज मौतें हो रही हैं ऐसे में जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. ये स्कूल छह सितंबर तक बंद रहेंगे.

पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन सहित यूपी के तीर्थ क्षेत्रों में नहीं बिकेगी मांस व मदिरा

डेंगू से हो रहीं मौतों से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. स्थानीय विधायक के दखल के बाद सरकार ने भी बीमारी का संज्ञान लिया. रविवार को जहां आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था, वहीं सोमवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाके सुदामा नगर का दौरा किया था. साथ ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से बात भी की थी. सीएम योगी ने बीमारी का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम को लखनऊ से भेजने के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.