फिरोजाबाद: जिले के एका थाना क्षेत्र में बीते 9 अगस्त को एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही धेवते को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब में जहरीला केमिकल मिलाकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद शव को नहर के किनारे फेंक दिया था.
एसपी देहात राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एका थाना क्षेत्र में फरिहा बार्डर पर 9 अगस्त को नहर के किनारे एक शव बरामद हुआ था. अज्ञात शव का जब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ, तो मृतक की शिनाख्त मैनपुरी जनपद के औंछा थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र के रूप में हुई. मृतक के बेटे योगेंद्र ने आरोप लगाया था कि उसके पिता की हत्या की गई है.
एसपी देहात राजेश कुमार के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राजेन्द्र के नाती पिंटू का रुपयों का लेनदेन अपने नाना से था, जिसे वह वापस नहीं करना चाह रहा था. इसी के चलते उसने प्लान के तहत पहले राजेन्द्र को शराब पिलाई, जिसमें जहरीला केमिकल मिलाया गया था. वहीं जब बुजुर्ग की मौत हो गई तो उसके शव को नहर के किनारे फेंक दिया, जिससे किसी को हत्या का शक न हो सके. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फिरोजाबाद: बुजुर्ग की हत्या का पुुलिस ने किया खुलासा - फिरोजाबाद समाचार
फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र में बीते 9 अगस्त को बुजर्ग की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
फिरोजाबाद: जिले के एका थाना क्षेत्र में बीते 9 अगस्त को एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही धेवते को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शराब में जहरीला केमिकल मिलाकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद शव को नहर के किनारे फेंक दिया था.
एसपी देहात राजेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एका थाना क्षेत्र में फरिहा बार्डर पर 9 अगस्त को नहर के किनारे एक शव बरामद हुआ था. अज्ञात शव का जब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ, तो मृतक की शिनाख्त मैनपुरी जनपद के औंछा थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र के रूप में हुई. मृतक के बेटे योगेंद्र ने आरोप लगाया था कि उसके पिता की हत्या की गई है.
एसपी देहात राजेश कुमार के मुताबिक इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि मृतक राजेन्द्र के नाती पिंटू का रुपयों का लेनदेन अपने नाना से था, जिसे वह वापस नहीं करना चाह रहा था. इसी के चलते उसने प्लान के तहत पहले राजेन्द्र को शराब पिलाई, जिसमें जहरीला केमिकल मिलाया गया था. वहीं जब बुजुर्ग की मौत हो गई तो उसके शव को नहर के किनारे फेंक दिया, जिससे किसी को हत्या का शक न हो सके. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.