फिरोजाबाद: जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को ऐसे दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश से आकर यूपी में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. यूपी में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद एमपी चले जाते थे. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मंगलसूत्र बरामद हुए हैं, जो इन्होंने शादी समारोह में भाग लेने आई 2 महिलाओं से लूटे थे.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माल गोदाम रेलवे स्टेशन व नेहा गेस्ट हाउस के पीछे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने 22 फरवरी को 2 महिलाओं के साथ चेन स्चेनिंग की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे महिलाओं से उनके दो मंगलसूत्र भी लूटकर फरार हो गए थे. इस घटना की एफआईआर भी शिकोहाबाद कोतवाली में दर्ज हुई थी. घटना के खुलासे के लिए शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी.
उन्होंने बताया शनिवार को मुखबिर के जरिए पुलिस को यह जानकारी मिली कि दो लुटेरे दो मंगलसूत्र को बेचने के लिए सुभाष पार्क के पास खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं.इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को धर दबोचा. पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम शानू और सूरज निवासी मुरैना मध्य प्रदेश बताया है.
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो मंगलसूत्र पीली धातु (संभवतया सोना )के बरामद हुए हैं. लूट की इन घटनाओं को कुल 3 बदमाशों ने अंजाम दिया था. जिनमें दीपू पुत्र राधेश्याम जो कि मध्य प्रदेश के अंबा का ही रहने वाला है, वह अभी फरार है. फरार अभियुक्त दीपू काफी शातिर है और उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं. एसपी देहात ने बताया कि मध्यप्रदेश के यह बदमाश पकड़े जाने के डर से यूपी में लूट की घटना को अंजाम देते थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फिर मध्यप्रदेश ही भाग जाते थे.