फिरोजाबाद: जिले में शनिवार को नशे का एक सौदागर पकड़ा गया. आरोपी को नगला सिंघी थानाक्षेत्र के बनकट रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चरस व हेरोइन बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख आंकी जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मामले में एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस की तरफ से अपराधियों की खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नगला सिंघी के थानाध्यक्ष नितिन त्यागी बनकट रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रहे थे. उन्होंने बाइक सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की तो एक व्यक्ति उतर गया जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने बाइक से उतरे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुकेश उर्फ टिंचू यादव बताया. गिरफ्तार आरोपी कपावली थाना के नारखी गांव का रहने वाला है. वहीं, फरार अभियुक्त का नाम मोंटी उर्फ देवेश यादव बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जिन्ना को आदर्श बताने वाले ओसामा को भी अपना गुरु-पूर्वज बता सकते हैं: नंद गोपाल नंदी
एसएसपी ने बताया कि पुलिस को मुकेश के बैग से 250 ग्राम हेरोइन और एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुआ है. बताया कि पकड़े गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पूछताछ के जरिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मादक पदार्थों को कहां से लाया जाता था और इसकी सप्लाई कहां होती थी. कहा कि जल्द ही पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाकर सभी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप