ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, ढाल बनी बालिका की वजह से बची जान - मेडिकल काॅलेज में भर्ती

यूपी के फिरोज़ाबाद जनपद में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की पीठ में लगी है. घायल को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती (medical college recruitment) कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:22 PM IST

फ़िरोज़ाबाद : यूपी के फिरोज़ाबाद जनपद में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की पीठ में लगी है. घायल को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती (medical college recruitment) कराया गया है. घायल के मुताबिक, बदमाश उसे दूसरी गोली भी मारना चाहते थे, लेकिन उसने रास्ते से गुजर रही एक बालिका को गोद मे लेकर जान बचायी. बदमाश अपना तमंचा भी सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा रोड की है. घायल का नाम सुशील कुमार यादव है जो कि उत्तर कोतवाली इलाके के संतोष नगर का रहने वाला है. युवक बुधवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गया था, वहां से वह लौट रहा था. रास्ते मे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेरा और उसको गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में जा लगी. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल सुशील कुमार यादव को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

सुशील कुमार ने बताया कि बदमाश उसे दूसरी गोली मारना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते से गुजर रही एक बालिका को गोद में उठा लिया, जिससे यह बालिका सुशील की ढाल बन गयी. बदमाश दूसरी गोली नहीं चला सके. मौके पर पहुंची पुलिस को एक तमंचा भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. थाना रामगढ़ पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. घटना के संबंध में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की जानकारी मिली थी, घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें : DGP की दो टूक, बोले- पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

फ़िरोज़ाबाद : यूपी के फिरोज़ाबाद जनपद में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुधवार की सुबह एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की पीठ में लगी है. घायल को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज में भर्ती (medical college recruitment) कराया गया है. घायल के मुताबिक, बदमाश उसे दूसरी गोली भी मारना चाहते थे, लेकिन उसने रास्ते से गुजर रही एक बालिका को गोद मे लेकर जान बचायी. बदमाश अपना तमंचा भी सड़क पर छोड़कर फरार हो गए.

घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा रोड की है. घायल का नाम सुशील कुमार यादव है जो कि उत्तर कोतवाली इलाके के संतोष नगर का रहने वाला है. युवक बुधवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गया था, वहां से वह लौट रहा था. रास्ते मे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेरा और उसको गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में जा लगी. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल सुशील कुमार यादव को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान को दिल का दौरा पड़ा, सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

सुशील कुमार ने बताया कि बदमाश उसे दूसरी गोली मारना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते से गुजर रही एक बालिका को गोद में उठा लिया, जिससे यह बालिका सुशील की ढाल बन गयी. बदमाश दूसरी गोली नहीं चला सके. मौके पर पहुंची पुलिस को एक तमंचा भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. थाना रामगढ़ पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. घटना के संबंध में सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को गोली मारने की जानकारी मिली थी, घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें : DGP की दो टूक, बोले- पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

Last Updated : Sep 14, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.