फ़िरोज़ाबाद: जनपद में फर्जी जमानतदार पुलिस और अदालत की आंखों में धूल झोंककर कानून लिए खतरा बने हुए हैं. पुलिस ने ऐसे 99 फर्जी जमानतदारों को बेनकाब किया है जो फर्जी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों के जरिये अपराधियों की जमानत लेते थे. इन्हें चिन्हित करने के बाद फ़िरोज़ाबाद पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
फ़िरोज़ाबाद के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में पेशेवर जमानतदारों को चिन्हित करने का काम जारी है. अब तक जनपद में 99 ऐसे जमानतदार चिन्हित किये गए हैं. कुछ बड़े अपराधियों की जमानत जल्द होने के कारणों की पड़ताल की गई तो पता चला कि तमाम जमानतदारों का पते गलत हैं. ऐसे जमानतदारों ने जो कागजात जमा किए थे वो भी गलत और फर्जी निकले. जब इनकी गहनता से पड़ताल की गई तो करीब 99 पेशेवर यानी फर्जी जमानती सामने आए. अब इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
अपराधी फिर सलाखों के पीछे होंगे: एसएसपी ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों की भी जमानत कैंसिल हो सकेगी और जो पेशेवर लुटेरे हैं वह फिर से सलाखों के पीछे होंगे. एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जो फर्जी जमानती चिन्हित हुए है उनमें थाना शिकोहाबाद में सर्वाधिक 15, सिरसागंज में 11 , दक्षिण में 9, टूण्डला में 07, रसूलपुर में 07, रामगढ़ में 06 , मक्खनपुर में 06, पचोखरा में 05, खैरगढ़ में 05, मटसेना में 04, लाइनपार में 04, बसई मोहम्मदपुर में 04, नसीरपुर में 04, जसराना में 04, नगला खंगर में 03, उत्तर में 01 फर्जी जमानतदार चिन्हित हुए हैं. इन सभी के विरुद्ध सम्बंधित क्षेत्राधिकारी जांच कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप