ETV Bharat / state

पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति ने की खुदकुशी, जानिए क्यों - couple died in firozabad

फिरोजाबाद में रविवार रात में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसके पति ने खुदकुशी कर ली. इसका कारण घरेलू वजह बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 7:19 AM IST

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार रात में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि महिला के पति की गोली लगने से मौत हुई. दोनों के शव उन्हीं के मकान में अलग-अलग कमरों से बरामद हुए. पुलिस को आशंका है कि यह मामला खुदकुशी का है. पहले पत्नी ने खुदकुशी की होगी और फिर पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटाने में लगी है.

शिकोहाबाद सीओ देवेंद्र सिंह के मुताबिक, रविवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि मेला बाला बाग इलाके में पति और पत्नी ने सुसाइट कर लिया है. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों ने परिजनों से घटना के बारे में छानबीन की. मृतक युवक का नाम दीपक यादव (30) है और उसकी पत्नी का नाम शशि यादव (27) है. दोनों मेला बाला बाग के ही रहने वाले थे.

परिजनों से पूछताछ के बाद सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि दंपति के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था. रविवार शाम को भी दोनों के बीच गोल्ड ज्वेलरी को लेकर झगड़ा हुआ था. सीओ ने बताया कि दीपक के शव के पास अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. आशंका है कि पहले दीपक की पत्नी शशि ने किसी तरह खुदकुशी की होगी और फिर दीपक ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि मृतका शशि के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नहाते समय तालाब में डूबे सगे भाई-बहन, मौत से परिवार में मचा कोहराम

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति की मौत

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार रात में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि महिला के पति की गोली लगने से मौत हुई. दोनों के शव उन्हीं के मकान में अलग-अलग कमरों से बरामद हुए. पुलिस को आशंका है कि यह मामला खुदकुशी का है. पहले पत्नी ने खुदकुशी की होगी और फिर पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटाने में लगी है.

शिकोहाबाद सीओ देवेंद्र सिंह के मुताबिक, रविवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि मेला बाला बाग इलाके में पति और पत्नी ने सुसाइट कर लिया है. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों ने परिजनों से घटना के बारे में छानबीन की. मृतक युवक का नाम दीपक यादव (30) है और उसकी पत्नी का नाम शशि यादव (27) है. दोनों मेला बाला बाग के ही रहने वाले थे.

परिजनों से पूछताछ के बाद सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि दंपति के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था. रविवार शाम को भी दोनों के बीच गोल्ड ज्वेलरी को लेकर झगड़ा हुआ था. सीओ ने बताया कि दीपक के शव के पास अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. आशंका है कि पहले दीपक की पत्नी शशि ने किसी तरह खुदकुशी की होगी और फिर दीपक ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बताया कि मृतका शशि के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नहाते समय तालाब में डूबे सगे भाई-बहन, मौत से परिवार में मचा कोहराम

Last Updated : Jun 26, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.