फिरोजाबाद: जनपद में लगभग डेढ़ माह पहले एक ज्वेलर के साथ हुई लूट का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त शातिर लुटेरे हैंं और इनके खिलाफ फिरोजाबाद के साथ अन्य जनपदों में भी केस दर्ज हैं. पुलिस इनकी काफी समय से तलाश कर रही थी. पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने गोल्ड ज्वेलरी भी बरामद की है.
थाना खैरगढ़ पुलिस के अनुसार लगभग डेढ़ माह पहले ज्वेलर राजवीर सिंह के साथ हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तीन बदमाश खरगपुर गांव के पास से तमंचे की बल पर ज्वेलर का थैला छीनकर ले गए थे. जिसमें गोल्ड ज्वेलरी और नगदी थी. ज्वेलर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी.
थाना प्रभारी खैरगढ़ आलोक मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है. इसके तहत शुक्रवार को खैरगढ़ थाना पुलिस और एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर गांव नगला नत्थे मोड़ से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम राज कुमार निवासी गांव आदमपुर थाना मक्खनपुर और पवन कुमार निवासी गांव नगला दया थाना बसई मोहम्मपुर है. इस दौरान एक अभियुक्त फरार हो गया, जिसका नाम धर्मवीर सिंह है.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक सीतारामी हार, एक जोड़ी झुमकी के अलावा तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को बरामद किया है. थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों ने सुनार के साथ लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ फिरोजाबाद के साथ आगरा के विभिन्न थानों में 12 केस दर्ज हैं. जबकि पवन के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज है. धर्मवीर के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है. वहीं, फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करता था निलंबित इंस्पेक्टर, पुलिस ने दबोचा