ETV Bharat / state

पुलिस पर हुए पथराव में 50 ग्रामीणों पर मुकदमा - पुलिस पर पथराव में 30 नामजद

फिरोजाबाद जिले में 14 नवंबर को एक झगड़े के मामले में पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में 30 नामजद सहित करीब 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

जनपद फिरोजाबाद
जनपद फिरोजाबाद
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:05 PM IST

फिरोजाबादः जिले में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 30 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

14 नवंबर का है मामला

जिले में 14 नवंबर को झगड़े की सूचना पर पुलिस खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत में पहुंची थी. यहां दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. मंजू देवी नामक एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि पटाखा चलाने से दीवार पर पानी गिरने की वजह से कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. महिला की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ मुस्तकीम अली और थाने का अन्य पुलिस बल गांव गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान गांव वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगने से चोट लग गई.

30 लोग नामजद

इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 30 लोगों के ख़िलाफ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है. इस बारे में जब थाना प्रभारी मुस्तकीम अली से बात की गई तो उनका कहना था कि नगला हिम्मत की घटना में कुछ लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों की संख्या पूछने पर उन्होंने दूसरी घटना में लगे होने का हवाला देकर संख्या बताने से इनकार कर दिया.

फिरोजाबादः जिले में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में 30 नामजद और करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

14 नवंबर का है मामला

जिले में 14 नवंबर को झगड़े की सूचना पर पुलिस खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला हिम्मत में पहुंची थी. यहां दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. मंजू देवी नामक एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि पटाखा चलाने से दीवार पर पानी गिरने की वजह से कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. महिला की तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ मुस्तकीम अली और थाने का अन्य पुलिस बल गांव गया था. बताया जाता है कि इसी दौरान गांव वालों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगने से चोट लग गई.

30 लोग नामजद

इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 30 लोगों के ख़िलाफ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मियों का अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया है. इस बारे में जब थाना प्रभारी मुस्तकीम अली से बात की गई तो उनका कहना था कि नगला हिम्मत की घटना में कुछ लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों की संख्या पूछने पर उन्होंने दूसरी घटना में लगे होने का हवाला देकर संख्या बताने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.