फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोग सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. कुछ ही समय में सड़क पर एक किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया.
जानकारी के मुताबिक, ललौली थाना क्षेत्र के सैबसी गांव निवासी मोहित पुत्र जगदेव प्रसाद अपनी पत्नी आरती देवी और बहन प्रीती के साथ शहर से गांव की तरफ बाइक से जा रहा था. ये लोग मुत्तौर कस्बे में बाइक रोककर हैंडपंप पर पानी पीने के लिए रुके. इसी दौरान फतेहपुर से बांदा की तरफ जा रहे खाली डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहित की पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें-फतेहपुर: तालाब की खुदाई को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. देखते ही देखते एक किमी से अधिक लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. वहीं पुलिस ने आरोपी डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर और डंपर को कब्जे में ले लिया है.
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर कस्बे में डंपर की टक्कर से दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार करके डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.