फतेहपुरः जिले में एक ऐसा भी प्राथमिक विद्यालय है, जो सरकारी होने के बावजूद कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है. स्कूल की प्रधानाचार्या आसिया फारूकी खुद की मेहनत के बल पर दूसरे स्कूलों के लिए मिसाल कायम कर रही हैं. शिक्षा के प्रति समर्पण के भाव को देखते हुए आसिया को कई राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं.
फतेहपुर के नगरीय क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय अस्ती जनपद ही नहीं, बल्कि प्रदेश में भी अपने शैक्षणिक माहौल के लिए स्थान बना लिया है. विद्यालय का चयन राज्य के उत्कृष्ट विद्यालय में हो चुका है. यह सरकारी स्कूल जिले के कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहा है. यहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के साथ-साथ शिक्षण के लिए वो सभी तरीके अपनाए जाते हैं, जिससे बच्चों के सीखने की क्षमता विकसित होती है.
प्रोजेक्टर से होती है प्री-प्राइमरी की क्लास
प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाचार्या आसिया फारूकी ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए सर्वप्रथम विद्यालय के परिसर को स्वच्छ रखने पर ध्यान दिया जाता है. परिसर को हरा-भरा और साफ-सुथरा रखा जाता है. सरल सहज तरीके से बच्चों को सिखाया जा सके, इसके लिए प्रोजेक्टर से प्री-प्राइमरी की क्लास संचालित किया जाता है.
लक्ष्य सिर्फ एक- बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा
बच्चों को विभिन्न प्रकार के टीएलएम (Teaching Learning Materials) के माध्यम से पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है. कविता, गायन, खेलकूद सहित कई तरीके से बच्चों को पाठ्यक्रम सिखाया जाता है. राज्य उत्कृष्ट विद्यालय में चयन पर आसिया ने कहा कि मैं पुरस्कार के लिए कार्य नहीं करती, इससे उत्साह बढ़ता है. मेरा लक्ष्य है गरीब बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का है. इससे हमारे समाज में सकारात्मक विकास होगा.