ETV Bharat / state

NRC पर लोगों में भय पैदा कर रही हैं कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां : नीलिमा कटियार - leaders statement on caa

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंची प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि देश में NRC जैसा कोई शब्द ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां लोगों के मन में भय पैदा कर रही हैं.

etv bharat
मीडिया से बातचीत करते राज्यमंत्री
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 11:44 PM IST

फतेहपुर: CAA को लेकर जन जागरूकता के तहत मीडिया से बातचीत कर रही प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि देश मे NRC जैसा कोई शब्द नहीं है. रही बात इससे भय की तो कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां लोगों के मन में भय पैदा कर रही हैं

मीडिया से बातचीत करती राज्यमंत्री.

नीलिमा कटियार ने कहा
CAA को लेकर देश में चल रहे विरोध पर मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि इस कानून के आने से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. तीन देशों से आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए कानून में संशोधन हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस और सपा प्रायोजित तरीके से लोगों को बरगला कर उपद्रव करवा रही है.

CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय में असमंजस की स्थिति इसीलिए है कि उन्हें डर लगता है कि सरकार NRC लागू करेगी. इसके जबाब में मंत्री ने कहा कि देश में NRC जैसे शब्द की चर्चा ही नहीं हो रही है. भय की कैसी बात, क्या आ रहा है, कैसा आ रहा है, कौन चिन्हित हो जाएगा, कौन बाहर हो जाएगा. भय किसी बात का नहीं है.

इसे भी पढें:- फतेहपुर: पारे के साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय, CAA विरोध प्रदर्शन भी वजह

फतेहपुर: CAA को लेकर जन जागरूकता के तहत मीडिया से बातचीत कर रही प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि देश मे NRC जैसा कोई शब्द नहीं है. रही बात इससे भय की तो कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां लोगों के मन में भय पैदा कर रही हैं

मीडिया से बातचीत करती राज्यमंत्री.

नीलिमा कटियार ने कहा
CAA को लेकर देश में चल रहे विरोध पर मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि इस कानून के आने से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. तीन देशों से आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए कानून में संशोधन हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस और सपा प्रायोजित तरीके से लोगों को बरगला कर उपद्रव करवा रही है.

CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय में असमंजस की स्थिति इसीलिए है कि उन्हें डर लगता है कि सरकार NRC लागू करेगी. इसके जबाब में मंत्री ने कहा कि देश में NRC जैसे शब्द की चर्चा ही नहीं हो रही है. भय की कैसी बात, क्या आ रहा है, कैसा आ रहा है, कौन चिन्हित हो जाएगा, कौन बाहर हो जाएगा. भय किसी बात का नहीं है.

इसे भी पढें:- फतेहपुर: पारे के साथ लुढ़क रही परिवहन विभाग की आय, CAA विरोध प्रदर्शन भी वजह

Intro:फतेहपुर- CAA के बारे को जनजागरूकता के तहत मीडिया से बातचीत कर रही उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा प्रद्योगिकी राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि देश मे NRC कहीं कोई शब्द ही नही है। रही बात इससे भय की तो तिनका चोर की दाढ़ी में ही होता है। कहा कि भय की कैसी बात, क्या आ रहा है, कैसा आ रहा है, कौन चिन्हित हो जाएगा कौन बाहर हो जाएगा..भय किस बात का और विश्वास का माहौल जिसने पांच साल सरकार चलाया है उसे पता है। कौन सा ऐसा कार्य हुआ, कानून बना,कौन सी ऐसी योजना आई जिसमें विभेद किया गया।


Body:CAA को लेकर देश मे चल रहे विरोध पर सफाई देते हुए मंत्री ने कहा कि इससे किसी भी नागरिक की नागरिकता नही जाएगी यह तीन देशों से आए धार्मिक अल्पसंख्यक को नागरिकता देने के लिए संविधान में संशोधन हुआ है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा ने प्रायोजित तरीके से लोगों को बरगला का उपद्रव करवा रही हैं।
CAA को लेकर मुस्लिम समुदाय में असमंजस की स्थिति इस लिए है कि डर है सरकार NRC लागू करेगी...इसके जबाब में मंत्री ने कहा कि देश मे NRC जैसे शब्द की चर्चा ही नही हो रही है। रही बात भय की तो देश मे समुदाय विशेष को हमेशा भय में रखा गया है। आज विपक्ष के लोग अपनी राजनीति के लिए केवल इन लोगों को बरगला रहें हैं।



Conclusion:बॉइट नीलिमा कटियार
राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार


अभिषेक सिंह फतेहपुर 9121293017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.