फतेहपुरः जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से जिले के थाना बकेवर में ग्राम प्रधान, सचिव एवं लेखपालों के साथ लॉक डाउन, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से ग्राम में नेतृत्व करने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश, सामाजिक दूरी , चेहरे को मास्क/रुमाल से ढकने के विषय में जानकारी दी गई.
लोगों से कोरोना की इस सामूहिक लड़ाई में सभी से साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग करते हुए "कोरोना वॉरियर बनें, न कि कोराेना कैरियर. यदि हम लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते हैं तो हम जाने अनजाने "कोरोना कैरियर" बन सकते हैैं.
लोगों में जागरूकता फैलाते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोरोना कैरियर सबसे पहले अपने एवं अपने परिवार में बच्चों, माता-पिता, पत्नी का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में डालने का काम करेंगें. इससे संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण 0 से 14 दिन मे प्रदर्शित होते हैं. अतएव संक्रमित व्यक्ति इस अवधि में स्वस्थ महसूस करते हुए भी "कोरोना कैरियर" की भूमिका में अपने परिवार को इस वायरस से संक्रमित करता है. इस परिस्थिति में आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने घर में रहकर कोरोना वॉरियर बन अपने परिवार की रक्षा करे.