ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं - district magistrate appealed to people to be corona warrior not corona carrier in fatehpur

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से ग्राम प्रधानों से ग्राम में नेतृत्व करने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश, सामाजिक दूरी , चेहरे को मास्क/रुमाल से ढकने के विषय में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग करते हुए "कोरोना वॉरियर बनें, न कि कोराेना कैरियर.

कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं
कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

फतेहपुरः जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से जिले के थाना बकेवर में ग्राम प्रधान, सचिव एवं लेखपालों के साथ लॉक डाउन, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से ग्राम में नेतृत्व करने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश, सामाजिक दूरी , चेहरे को मास्क/रुमाल से ढकने के विषय में जानकारी दी गई.

etv bharat
कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं



लोगों से कोरोना की इस सामूहिक लड़ाई में सभी से साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग करते हुए "कोरोना वॉरियर बनें, न कि कोराेना कैरियर. यदि हम लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते हैं तो हम जाने अनजाने "कोरोना कैरियर" बन सकते हैैं.

etv bharat
कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं

लोगों में जागरूकता फैलाते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोरोना कैरियर सबसे पहले अपने एवं अपने परिवार में बच्चों, माता-पिता, पत्नी का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में डालने का काम करेंगें. इससे संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण 0 से 14 दिन मे प्रदर्शित होते हैं. अतएव संक्रमित व्यक्ति इस अवधि में स्वस्थ महसूस करते हुए भी "कोरोना कैरियर" की भूमिका में अपने परिवार को इस वायरस से संक्रमित करता है. इस परिस्थिति में आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने घर में रहकर कोरोना वॉरियर बन अपने परिवार की रक्षा करे.

फतेहपुरः जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त रूप से जिले के थाना बकेवर में ग्राम प्रधान, सचिव एवं लेखपालों के साथ लॉक डाउन, कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधानों से ग्राम में नेतृत्व करने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवॉश, सामाजिक दूरी , चेहरे को मास्क/रुमाल से ढकने के विषय में जानकारी दी गई.

etv bharat
कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं



लोगों से कोरोना की इस सामूहिक लड़ाई में सभी से साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग करते हुए "कोरोना वॉरियर बनें, न कि कोराेना कैरियर. यदि हम लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते हैं तो हम जाने अनजाने "कोरोना कैरियर" बन सकते हैैं.

etv bharat
कोरोना वॉरियर बनें कोराेना कैरियर नहीं

लोगों में जागरूकता फैलाते हुए उन्होंने आगे कहा कि कोरोना कैरियर सबसे पहले अपने एवं अपने परिवार में बच्चों, माता-पिता, पत्नी का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में डालने का काम करेंगें. इससे संक्रमित व्यक्ति में प्रारंभिक लक्षण 0 से 14 दिन मे प्रदर्शित होते हैं. अतएव संक्रमित व्यक्ति इस अवधि में स्वस्थ महसूस करते हुए भी "कोरोना कैरियर" की भूमिका में अपने परिवार को इस वायरस से संक्रमित करता है. इस परिस्थिति में आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने घर में रहकर कोरोना वॉरियर बन अपने परिवार की रक्षा करे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.