फर्रुखाबाद : जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाएं अलग-अलग गांव की हैं. घटना के बाद कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, ग्राम बहादुरपुर निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र पंजाबी बाबू दिल्ली में नौकरी करता था. अनिल 12 मई को घर आया था. अनिल की मां सुधा देवी ने बताया की सुबह अनिल घर से खेतों की तरफ गया था लेकिन घर नहीं लौटा. दोपहर लगभग 3 बजे दहेलिया गांव स्थित भैरव बाबा मंदिर के अंदर अनिल ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज पर पुजारी सुरेश बाबू ने देखा तो नीरज का लहुलुहान शव जमीन पर पड़ा था. इसकी सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सीओ अजेय शर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश गौतम, दारोगा जितेंद्र चौधरी, फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पंहुची. पुलिस की जांच में आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला. बेटे की मौत पर मां सुधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ेंः शराब पीने से मना करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने पीट-पीटकर ले ली जान
सीओ अजेय कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप