फर्रुखाबाद: मेडिकल कॉलेज के फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर का डीएम मानवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बताया गया कि अन्य राज्यों से आए दो युवक शुक्रवार को भाग गए. डीएम ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराने के आदेश दिए. इस दौरान सीडीओ राजेंद्र पैंसिया भी मौजूद रहे.
मेडिकल कॉलेज के फैसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में 94 लोग ठहरे हैं, जिनमें से 38 की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने निगेटिव मरीजों को डिस्चार्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि मेजर एसडी मेडिकल कॉलेज से बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज में लोगों को शिफ्ट करते समय मोहम्मदाबाद निवासी दो युवक मौका पाकर फरार हो गए. डीएम ने पुलिस को फरार दोनों युवकों को जल्द से जल्द ढूंढने तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने फरार ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात कर दोनों को तुरंत क्वारंटाइन सेंटर भेजने को कहा है.
सफाई, पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश
डीएम ने निरीक्षण के दौरान ईओ पालिका को निर्देशित किया कि क्वारंटाइन सेंटर में सफाई के लिए टीम लगाई जाए, साथ ही पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. इसके अलावा डीएम ने सेंटर पर बनने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा.