ETV Bharat / state

दरवाजा खोलते ही छात्रा को मारी गोली - फर्रुखाबाद पुलिस

यूपी के फर्रुखाबाद में बुधवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा को गोली मार दी. घर पर छात्रा और उसका भाई अकेले थे. इसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलते ही छात्रा को गोली मार दी गई.

छात्रा को मारी गोली
छात्रा को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:18 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक बीएससी छात्रा को बुधवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया. छात्रा के पिता ने रेस्टोरेंट मालिक व उनके साथियों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. घायल छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

भाई ने हमलावर से छीना तमंचा
मामला शहर कोतवाली के मोहल्ला विकास नगर बढ़पुर का है, जहां निवासी बीएससी फाइनल की छात्रा 22 वर्षीय अंजली वर्मा को बुधवार देर शाम कुछ बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. घटना के समय घर पर मौजूद भाई सचिन वर्मा ने हमलावर का पीछाकर उसे दबोच लिया. हमलावर ने सचिन के सिर में तमंचे की बट मारी, लेकिन सचिन उससे भिड़ा रहा और 315 बोर का तमंचा छीन लिया. इसके बाद हमलावर सचिन की पकड़ से छूटकर भाग गया. हालांकि पुलिस ने तमंचा कब्जे में ले लिया है. घायल छात्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर छात्रा को सैफई रेफर किया गया है.

दरवाजा खोलते ही लगी गोली
सचिन वर्मा ने बताया कि पिता कैलाश चंद्र वर्मा, मां रानी देवी व भाई सोनू मंदिर गए थे. वह बहन के साथ घर पर मौजूद था. दरवाजे की कुंडी खटकी तो बहन ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही हमलावर ने तमंचे से अंजली के सिर में गोली मार दी. सचिन ने बताया कि वह सामने आने पर हमलावर को पहचान लेगा. गंभीर अवस्था में अंजली ने एक युवक का नाम भी बताया है.

लड़की के पिता ने बताया
कैलाश चंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम बढ़पुर स्थित रेस्टोरेंट में उनके पुत्र सोनू को बंधक बनाकर पीटा गया था. वह पुत्र को बचाने गए, तो उनके साथ भी अभद्रता की गई. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक व उनके दोस्तों पर हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेस्टोरेंट बंद करवा दिया है. पुलिस पूछताछ के लिए कुछ लोगों को कोतवाली ले गई.

अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी
सीओ सिटी राजवीर सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

फर्रुखाबाद: जिले में एक बीएससी छात्रा को बुधवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया. छात्रा के पिता ने रेस्टोरेंट मालिक व उनके साथियों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. घायल छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

भाई ने हमलावर से छीना तमंचा
मामला शहर कोतवाली के मोहल्ला विकास नगर बढ़पुर का है, जहां निवासी बीएससी फाइनल की छात्रा 22 वर्षीय अंजली वर्मा को बुधवार देर शाम कुछ बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. घटना के समय घर पर मौजूद भाई सचिन वर्मा ने हमलावर का पीछाकर उसे दबोच लिया. हमलावर ने सचिन के सिर में तमंचे की बट मारी, लेकिन सचिन उससे भिड़ा रहा और 315 बोर का तमंचा छीन लिया. इसके बाद हमलावर सचिन की पकड़ से छूटकर भाग गया. हालांकि पुलिस ने तमंचा कब्जे में ले लिया है. घायल छात्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने पर छात्रा को सैफई रेफर किया गया है.

दरवाजा खोलते ही लगी गोली
सचिन वर्मा ने बताया कि पिता कैलाश चंद्र वर्मा, मां रानी देवी व भाई सोनू मंदिर गए थे. वह बहन के साथ घर पर मौजूद था. दरवाजे की कुंडी खटकी तो बहन ने दरवाजा खोला. दरवाजा खोलते ही हमलावर ने तमंचे से अंजली के सिर में गोली मार दी. सचिन ने बताया कि वह सामने आने पर हमलावर को पहचान लेगा. गंभीर अवस्था में अंजली ने एक युवक का नाम भी बताया है.

लड़की के पिता ने बताया
कैलाश चंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम बढ़पुर स्थित रेस्टोरेंट में उनके पुत्र सोनू को बंधक बनाकर पीटा गया था. वह पुत्र को बचाने गए, तो उनके साथ भी अभद्रता की गई. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक व उनके दोस्तों पर हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रेस्टोरेंट बंद करवा दिया है. पुलिस पूछताछ के लिए कुछ लोगों को कोतवाली ले गई.

अस्पताल पहुंचे सीओ सिटी
सीओ सिटी राजवीर सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.