ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कोतवाली कायमगंज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद में मारी गोली
फर्रुखाबाद में मारी गोली
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:55 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के कोतवाली थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार को सर्वेश का पड़ोसी सतेद्र से जमीन को लेकर विवाद हुआ. सत्येंद्र ने छत से सर्वेश के ऊपर फायरिंग कर दी. चेहरे के पास दो गोली लगने से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई. जब सर्वेश के परिजनों ने विरोध किया तो सतेद्र और उसके परिवार के लोगों ने पथराव किया. घटना की सूचना मिलते ही कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक भाटी दीवान धर्मेंद्र के साथ मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इस घटना में सर्वेश की पत्नी रामदुलारी और मां फूलश्री घायल हो गई.

108 एंबुलेंस से सर्वेश उसकी पत्नी रामदुलारी और मां पूलश्री को सीएससी कायमगंज ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया. रामदुलारी ने बताया कि "मेरे और मेरी सास के सिर में श्रीकिशन की पत्नी हर देवी ने ईटे मारी है. 40 बीघा जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि "घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी. वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. इन दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. इसके चलते फायरिंग की गई. फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है. इसमें उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी की तलाश की जा रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

फर्रुखाबाद : जिले के कोतवाली थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बुधवार को सर्वेश का पड़ोसी सतेद्र से जमीन को लेकर विवाद हुआ. सत्येंद्र ने छत से सर्वेश के ऊपर फायरिंग कर दी. चेहरे के पास दो गोली लगने से सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई. जब सर्वेश के परिजनों ने विरोध किया तो सतेद्र और उसके परिवार के लोगों ने पथराव किया. घटना की सूचना मिलते ही कुआं खेड़ा चौकी इंचार्ज दीपक भाटी दीवान धर्मेंद्र के साथ मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इस घटना में सर्वेश की पत्नी रामदुलारी और मां फूलश्री घायल हो गई.

108 एंबुलेंस से सर्वेश उसकी पत्नी रामदुलारी और मां पूलश्री को सीएससी कायमगंज ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया. रामदुलारी ने बताया कि "मेरे और मेरी सास के सिर में श्रीकिशन की पत्नी हर देवी ने ईटे मारी है. 40 बीघा जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि "घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी. वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. इन दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था. इसके चलते फायरिंग की गई. फायरिंग में एक शख्स को गोली लगी है. इसमें उसकी मृत्यु हो गई. आरोपी की तलाश की जा रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.