ETV Bharat / state

गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए काऊ कोट तैयार कराने वाले जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद सम्मानित - भीमसेन मुकुंद को काऊ कोट के लिए सम्मानित किया गया

फर्रुखाबाद के जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए काऊ कोट तैयार कराया था. उनके इस प्रयास की पीएम मोदी ने मन की बात में भी जिक्र किया था.

जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने काऊ कोट तैयार किया था.
जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने काऊ कोट तैयार किया था.
author img

By

Published : May 1, 2023, 5:58 PM IST

Updated : May 1, 2023, 7:13 PM IST

फर्रुखाबाद : गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने काऊ कोट तैयार कराया था. 27 दिसंबर 2020 को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र किया था. रविवार को मन की बात कॉन्क्लेव में जेल अधीक्षक को आमंत्रित किया गया था. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण के दौरान राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जेल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह व प्रधानमंत्री की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जेल अधीक्षक पत्नी के साथ गए थे.

बता दें कि जिले में फतेहगढ़ जिला जेल के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को भी मन की बात कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया था. वह गोवंश को सर्दी में बचाने के लिए काऊ कोट तैयार करा चुके हैं. 27 दिसंबर 2020 को प्रसारित की मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उनका उल्लेख किया था. गांधी जयंती के अवसर पर सुशासन सेवा सप्ताह के समापन पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बढ़पुर याकूत गंज की गौशाला में काऊ कोट को दान किया था. उसी की फोटो को मन की बात कार्यक्रम के कॉफी टेबल बुक में स्थान मिला है.

मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में जारी काफी टेबल बुक में याकूतगंज बढ़पुर की गौशाला फतेहगढ़ को स्थान मिला है. कौशांबी जेल में तैनाती के दौरान फटे पुराने कंबलों से काऊ कोट बनवाकर मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाने वाले जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में आमंत्रित किया गया था. जेल अधीक्षक की तैनाती फर्रुखाबाद में वर्ष 2021 में जेल में हुए बवाल के बाद 17 नवंबर को हुई थी. जेल अधीक्षक ने जेल की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और बंदियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण की स्थिति में गुणात्मक सुधार किया. भोजन व्यवस्था को फाइव स्टार रेटिंग तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें : मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बच्चों को पढ़ाया गणित का पाठ, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद : गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने काऊ कोट तैयार कराया था. 27 दिसंबर 2020 को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र किया था. रविवार को मन की बात कॉन्क्लेव में जेल अधीक्षक को आमंत्रित किया गया था. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के प्रसारण के दौरान राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जेल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह व प्रधानमंत्री की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जेल अधीक्षक पत्नी के साथ गए थे.

बता दें कि जिले में फतेहगढ़ जिला जेल के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को भी मन की बात कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया गया था. वह गोवंश को सर्दी में बचाने के लिए काऊ कोट तैयार करा चुके हैं. 27 दिसंबर 2020 को प्रसारित की मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने उनका उल्लेख किया था. गांधी जयंती के अवसर पर सुशासन सेवा सप्ताह के समापन पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बढ़पुर याकूत गंज की गौशाला में काऊ कोट को दान किया था. उसी की फोटो को मन की बात कार्यक्रम के कॉफी टेबल बुक में स्थान मिला है.

मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के उपलक्ष्य में जारी काफी टेबल बुक में याकूतगंज बढ़पुर की गौशाला फतेहगढ़ को स्थान मिला है. कौशांबी जेल में तैनाती के दौरान फटे पुराने कंबलों से काऊ कोट बनवाकर मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाने वाले जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को सम्मानित करने के लिए लखनऊ में आमंत्रित किया गया था. जेल अधीक्षक की तैनाती फर्रुखाबाद में वर्ष 2021 में जेल में हुए बवाल के बाद 17 नवंबर को हुई थी. जेल अधीक्षक ने जेल की भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था और बंदियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण की स्थिति में गुणात्मक सुधार किया. भोजन व्यवस्था को फाइव स्टार रेटिंग तक पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें : मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ने बच्चों को पढ़ाया गणित का पाठ, देखें वीडियो

Last Updated : May 1, 2023, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.