फर्रुखाबाद: जनपद में मंगलवार देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और बदमाशों की गोली से एक दारोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह शातिर बदमाश कुछ दिन पहले लूट को अंजाम दे चुके थे.
मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश
- पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व विधायक महरम सिंह के बाग में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं.
- स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद के साथ मिलकर बाग की घेराबंदी की.
- इसकी भनक लगते ही बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी डोरीलाल घायल हो गया.
- पुलिस ने कॉम्बिंग करके बदमाश सुग्रीव कुमार, बालकराम समेत पोपट को पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबाद: बच्चे के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने वाला सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार
गोली लगने से सिपाही घायल
- मुठभेड़ के दौरान दारोगा संदीप कुमार के हाथ में गोली लग गई.
- दारोगा एवं घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा समेत दो बाइक बरामद हुई हैं.
- सूचना मिलते ही एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
एसपी का दावा है कि पकड़े गए बदमाशों ने 28 सितंबर की रात राजेपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में ज्वैलर्स से 4.50 लाख रुपये और 5 अक्टूबर को आवास-विकास मोहल्ले में शिक्षिका से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था.