ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में सपा को लगा जोर का झटका, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव भाजपा में शामिल - पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव

फर्रुखाबाद में सपा सरकार में 6 बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. नरेंद्र सिंह यादव का भाजपा में जाना सपा के लिए बड़ा झटका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 8:24 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को भाजपा कार्यालय में सपा सरकार में मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह यादव ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. नरेंद्र सिंह यादव का भाजपा में जाना सपा के लिए तगड़ा झटका है. फिलहाल, अब पूर्व मंत्री परिवार ने राजनीति की नई पारी शुरू कर दी है. नरेंद्र सिंह यादव के साथ-साथ भाजपा में उनकी बेटी मोनिका यादव फर्रुखाबाद की जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ चुकी हैं. नरेंद्र सिंह यादव खुुद को सपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें यदुकुल पुनर्जागरण मिशन में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा था.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव भाजपा में शामिल

वर्तमान में उनकी पुत्री मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के समर्थन से बनीं, लेकिन प्राथमिक सदस्यता नहीं ले पाई थीं. जिससे वह लगातार विरोधियों को खटक रहे थे. बीते दिन सोमवार को लखनऊ भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव नें प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब हम सब मिलकर इसे सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे. दिनों दिन मजबूत होती जा रही भाजपा निकाय चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी और फर्रुखाबाद से 6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव का मंगलवार को आवास विकास स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद मुकेश राजपूत के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. बता दें कि नरेंद्र सिंह यादव का परिवार राजनीति से जुड़ा रहा. उनके पिता बाबू राजेन्द्र सिंह भी मंत्री रहे हैं. नरेंद्र सिंह यादव को सपा सरकार में होमगार्ड और पीआरडी मंत्री बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा- खाकी करने नहीं दे रही प्रचार

फर्रुखाबाद: जिले में सोमवार को भाजपा कार्यालय में सपा सरकार में मंत्री रहे नरेन्द्र सिंह यादव ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. नरेंद्र सिंह यादव का भाजपा में जाना सपा के लिए तगड़ा झटका है. फिलहाल, अब पूर्व मंत्री परिवार ने राजनीति की नई पारी शुरू कर दी है. नरेंद्र सिंह यादव के साथ-साथ भाजपा में उनकी बेटी मोनिका यादव फर्रुखाबाद की जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ चुकी हैं. नरेंद्र सिंह यादव खुुद को सपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें यदुकुल पुनर्जागरण मिशन में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा था.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव भाजपा में शामिल

वर्तमान में उनकी पुत्री मोनिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के समर्थन से बनीं, लेकिन प्राथमिक सदस्यता नहीं ले पाई थीं. जिससे वह लगातार विरोधियों को खटक रहे थे. बीते दिन सोमवार को लखनऊ भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सचिन सिंह यादव नें प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब हम सब मिलकर इसे सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगे. दिनों दिन मजबूत होती जा रही भाजपा निकाय चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करेगी.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी और फर्रुखाबाद से 6 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव का मंगलवार को आवास विकास स्थित बीजेपी कार्यालय में सांसद मुकेश राजपूत के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया. बता दें कि नरेंद्र सिंह यादव का परिवार राजनीति से जुड़ा रहा. उनके पिता बाबू राजेन्द्र सिंह भी मंत्री रहे हैं. नरेंद्र सिंह यादव को सपा सरकार में होमगार्ड और पीआरडी मंत्री बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: सपा ने पुलिस पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा- खाकी करने नहीं दे रही प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.