ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: प्लंबर और गाड़ी की सर्विसिंग करने वालों को काम करने की छूट - फर्रुखाबाद में लॉकडाउन

फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसमें डीएम ने बताया कि बिजली, प्लंबर और गाड़ी की सर्विसिंग करने वालों को काम करने की अनुमति दी जा रही है.

फर्रुखाबाद जिलाधिकारी.
डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:45 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज न मिलने से जिला प्रशासन ने बिजली, प्लंबर और गाड़ी की सर्विसिंग करने वालों को काम करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित सात छपाई कारखानों को एक तिहाई श्रमिकों के साथ काम कराने की छूट दी है.

होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू
फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया समेत अन्य अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मीटिंग की. इस दौरान डीएम ने कहा कि किराना की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है. पहले की तरह होम डिलीवरी की व्यवस्था लागू रहेगी.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
फिलहाल बिजली, प्लंबर और गाड़ी की सर्विसिंग का काम करने की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित सात छपाई कारखानों को एक तिहाई श्रमिकों के साथ काम कराने की छूट दी गई है. हालांकि दी जा रही छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का खास ध्यान रख जाएगा.

किराना दुकानों को खोलने पर विचार
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि यदि नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया और जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया तो जल्द ही किराना व अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति पर विचार किया जा सकता है. नगर की सीमा से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ढाबों को खोलने की भी अनुमति रहेगी.

ईद की नमाज घर में ही करें अदा
डीएम ने कहा कि इन परिस्थितियों में पूर्व की भांति रमजान में भी लोगों को घरों में ही नमाज अदा करनी होगी. यदि हालात नहीं बदले तो लोगों को घर में ही नमाज अदा करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.