फर्रुखाबाद : जिले में बसपा नेता माफिया अनुपम दुबे की संपत्ति कुर्क कर ली गई. पुलिस अधीक्षक ने कई थानों की फोर्स के साथ यह कार्रवाई की. बसपा नेता के 1 मकान, 5 प्लाट कुर्क किए गए. माफिया दो हत्याओं के मामले में आगरा जेल में बंद है. कुर्क की गई संपत्ति करीब 10 करोड़ बताई जा रही है. पिछले महीने भी पुलिस संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की थी.
माफिया पर दर्ज हैं 63 मुकदमे : एसपी विकास कुमार ने बताया कि माफिया अनुपम दुबे फर्रुखाबाद का निवासी है. उस पर इस पर करीब 63 मुकदमे पंजीकृत हैं. वह 90 के दशक से लगातार अपराध करता आ रहा है. अपराध से बहुत अधिक संपत्ति अर्जित की है. फतेहगढ़ पुलिस के द्वारा इसकी 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. 113 करोड़ की संपत्ति उस दौरान खरीदी गई थी. अब इनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा हैं. फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा का रहने वाला अनुपम दुबे इस समय ठेकेदार शमीम व इंस्पेक्टर रामनिवास की हत्या के मामले में आगरा जेल में बंद है.
लगातर हो रही संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई : एसपी ने बताया कि सोमवार को जो संपत्ति कुर्क की गई है, उसमें एक मकान व पांच प्लांट हैं. इसका क्रय मूल्य लगभग 10 करोड़ के आसपास है. इसकी करीब 50 से अधिक प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी हैं. पुलिस और खंगाल रही है. माफिया की अन्य भी बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जाना है. फतेहगढ़ थाना व मोहम्मदाबाद और पूर्व में भी कई थाना क्षेत्रों में इसकी संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं. अपराधों से जो भी इस तरह की संपत्ति अर्जित करेगा. उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी. अपराध मुक्त समाज देने का निश्चय शासन का और सरकार का है. पुलिस इसी के तहत काम कर रही है.
यह भी पढ़ें : बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ 60 लाख की संपत्तियां कुर्क