फर्रुखाबाद: जिले के कायमगंज स्थित एक कुएं में मंगलवार को एक सांड गिर गया. सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ गो सेवक मौके पर पहुंचे. बुधवार को जेसीबी की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सकुशल बाहर निकाला जा सका. घायल अवस्था में सांड को इलाज के लिए गोशाला भेजा गया.
25 फुट गहरे कुएं में गिरा सांड
कायमगंज आलू मंडी के पास एक प्राचीन कुआं बना हुआ है. प्रशासन की अनदेखी के कारण यह कुआं खुला पड़ा है और कुएं के चारों तरफ ऊंची सुरक्षा दीवार भी नहीं बनी हुई है. कुएं के पास रोजाना फेंके गए आलू खाने के लिए सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. मंगलवार को इसी बीच एक सांड अनियंत्रित होकर करीब 25 फुट गहरे कुएं में गिर गया.
जेसीबी की मदद से किया गया रेस्क्यू
ग्रामीणों ने कुएं में सांड को गिरा देख प्रधान प्रतिनिधि विपुल राठौर को जानकारी दी. प्रधान की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने जेसीबी बुलाई. जेसीबी की मदद से करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड बाहर निकाल लिया गया. घायल सांड को इलाज के लिए गोशाला भेजा गया है.
आवारा पशुओं से राहगीरों को होती है परेशानी
स्थानीय निवासी रामदास ने बताया कि नगर पालिका आवारा गोवंश को नहीं पकड़ते हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कुएं को ढकने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: ओवरलोड झूले की बोगी का नट टूटने से हवा में अटके लोग, टला हादसा