ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: दारोगा पर पथराव मामले में 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद में ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 15 नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस फर्जी वोटिंग की आशंका पर जांच करने पहुंची थी.

दारोगा पर पथराव मामले में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
दारोगा पर पथराव मामले में 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:06 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में मतदान के दौरान दारोगा पर पथराव किया गया था. इस घटना में दारोगा ने रविवार को वर्तमान प्रधान व प्रत्याशी समेत 15 नामजद सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इन पर चुनाव प्रक्रिया में अशांति फैलाने, आचार संहिता व महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

फर्जी वोटिंग की सूचना पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी

गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे गंगा पार क्षेत्र के हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक राम प्रकाश कश्यप पुलिस बल के साथ गांव तेरा अकबरपुर के कड़हर में बूथ चेकिंग करने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें खुटिया बूथ पर भारी संख्या में लोगों के जमा होने और फर्जी वोटिंग कराने की सूचना प्राप्त हुई. राम प्रकाश कश्यप जब पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने बूथ के बाहर लगी भीड़ को खदेड़ा, लेकिन इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग उत्तेजित होकर पथराव करने लगे. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आईं.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में बाइक की टक्कर से एक शख्स की मौत

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

कमालगंज थाना क्षेत्र के खुटिया निवासी निर्वतमान प्रधान व प्रत्याशी राधा-कृष्ण, सुमित कुमार, हरीकृष्ण, राजेश बिहारी, प्रदीप, सीताराम, श्याम बिहारी, अमित कुमार, मिथिलेश, शिवनंदन उनके पुत्र प्रदीप योगेंद्र, स्वदेश विनोद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

फर्रुखाबाद: जिले में मतदान के दौरान दारोगा पर पथराव किया गया था. इस घटना में दारोगा ने रविवार को वर्तमान प्रधान व प्रत्याशी समेत 15 नामजद सहित 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इन पर चुनाव प्रक्रिया में अशांति फैलाने, आचार संहिता व महामारी एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

फर्जी वोटिंग की सूचना पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी

गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे गंगा पार क्षेत्र के हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक राम प्रकाश कश्यप पुलिस बल के साथ गांव तेरा अकबरपुर के कड़हर में बूथ चेकिंग करने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्हें खुटिया बूथ पर भारी संख्या में लोगों के जमा होने और फर्जी वोटिंग कराने की सूचना प्राप्त हुई. राम प्रकाश कश्यप जब पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने बूथ के बाहर लगी भीड़ को खदेड़ा, लेकिन इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोग उत्तेजित होकर पथराव करने लगे. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आईं.

पढ़ें: फर्रुखाबाद में बाइक की टक्कर से एक शख्स की मौत

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

कमालगंज थाना क्षेत्र के खुटिया निवासी निर्वतमान प्रधान व प्रत्याशी राधा-कृष्ण, सुमित कुमार, हरीकृष्ण, राजेश बिहारी, प्रदीप, सीताराम, श्याम बिहारी, अमित कुमार, मिथिलेश, शिवनंदन उनके पुत्र प्रदीप योगेंद्र, स्वदेश विनोद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.