इटावा: भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटाहरा में जमीन के विवाद में फावड़े से शिक्षका का गला काट कर हत्या कर दी. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दिनेश कुमार (42) गांव छोला रमायन में परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे. उन्होंने पास के ही गांव कटाहरा में लगभग एक साल पहले तीन भाइयों की जमीन में से एक भाई से दो बीघा जमीन खरीदी थी. इस बात से जमीन बेचने वाले का एक भाई नाराज चल रहा था. वह बार-बार दिनेश कुमार से कहता कि जमीन वापस कर दो. मृतक के परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद दिनेश खेत पर गया था. जहां आरोपी विजय सिंह पहले से ही मौजूद था. दोनों के बीच विवाद हुआ जिसमें विजय ने फावड़े से दिनेश पर वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को हत्या की जानकारी दी.
यह भी पढे़ं:पत्नी की हत्या के आरोप में पति और उसका साथी गिरफ्तार
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी भरथना के साथ साथ तमाम पुलिस बल पहुंचा. हत्या से गुस्साये लोगों ने इटावा कन्नौज हाइवे जाम करने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने बल प्रयोग करके लोगों को खदेड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप