इटावा: बीते 22 जून को मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 2020 में आरोपी ने पहले महिला के साथ मिलकर उसके पति की हत्या की थी. इसके बाद उसने महिला की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी सतीश ने पूछताछ में बताया है कि वो कई सालों से नोएडा में रहकर नौकरी करता था. उस दौरान महिला के पति गजेन्द्र से उसकी दोस्ती हो गई थी. दोस्ती में उसने गजेन्द्र को गाड़ी चलाना सिखाया था. इसके बाद रुपये देकर एक पुरानी गाड़ी भी दिलाई थी. इसके चलते गजेन्द्र के घर पर उसका आना-जाना था. इसी दौरान गजेन्द्र की पत्नी मिथलेश से उसके प्रेम संबंध हो गए. गजेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए उसने मिथलेश के साथ मिलकर 2020 में गजेन्द्र को शराब पिलाकर नशे की हालत सैफई थाना क्षेत्र स्थित नहर में धकेल कर हत्या कर दी थी, उसका शव बंबा से बरामद हुआ था. इसके बाद से दोनों साथ रहने लगे.
कुछ समय बाद मिथलेश के संबंध अन्य लोगों से होने पर उनके बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद महिला से पीछा छुड़ाने के लिए योजना बनाकर वो मिथलेश को पूजा करने के बहाने मंदिर ले गया. वहां नाग देवता मंदिर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार 22 जून को महिला का शव ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला कौआ गांव में नाग देवता मंदिर के पास मिला था. महिला की पहचान राजस्थान की कुड़वालिया निवासी मिथलेश कुमारी के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ें- सोनभद्र में रास्ते के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 6 लोग घायल
मामले की गहनता से जांच पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ऊसराहार थाना क्षेत्र के रम्पुरा गांव निवासी आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के बयान के आधार पर दोनों मामलों में सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से महिला के जेवरात समेत कुछ सामान भी बरामद हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप