इटावा: जिला कांग्रेस कमेटी इटावा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में शुक्रवार को एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम शास्त्री चौराहा पर रखा गया. तभी प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए बैठे सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव एवं शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शास्त्री प्रतिमा के नीचे बैठकर उपवास रखकर धरना दिया. कार्यकर्ता गण किसानों के समर्थन में बैठे थे. तभी प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रशासन के तानाशाह रवैया के विरोध में सभी ने जमकर नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि यह सरकार अपने विरुद्ध होने वाले हर आंदोलन को दबाना चाहती है और किसान आंदोलन भी उसी का परिणाम है. जिला अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि हम किसानों के समर्थन में अपनी पूरी ताकत से खड़े हैं, लेकिन यह सरकार तानाशाही रवैये से हमें गिराना चाहती है. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, राशिद खान, हंसमुखी संखवार कोमल सिंह, कुशवाहा संजय तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.