ETV Bharat / state

अज्ञात हमलावरों ने दावत में जा रहे युवक को मारी गोली, मौत - युवकी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में घर से दावत खाने निकले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. गोली की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक की गोली मारकर हत्या.
युवक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:05 PM IST

एटाः जिले के पुराहार गांव के रहने वाले अहलकार अपने भाई बृजेश यादव के साथ गांव में ही ब्रजराज यादव की पुत्री की शादी समारोह में दावत खाने जा रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से पूरे गांव में हाहाकार मच गया. जब तक आसपास के लोग घायल युवक के पास पहुंचते. तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवक के भाई और गांव के लोगों ने आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ. राजेश शर्मा ने जांच कर बताया कि अहलकार की मौत हो गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या.

मृतक अहलकार के भाई बृजेश ने बताया कि वह अपने भाई के साथ गांव के ब्रजराज की बेटी की शादी समारोह में दावत खाने जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने उनके भाई को गोली मार दी. जब अलीगंज अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने मृत बता दिया. उन्होंने बताया कि गांव में या किसी अन्य से कोई रंजिश नहीं थी. फिर भी किसी ने उनके भाई को गोली मार दी.

सीओ अलीगंज अजय कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली की एक युवक को गोली मार दी गई है. जब अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो देखा पुराहार गांव का एक युवक अहलकार को गोली लगी है. जिसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

थम नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला
आपको बता दें एटा जिले में हत्याओं के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 25 नवंबर को जशरथपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दहलिया पूठ गांव में गैंग रेप पीड़िता के भाई की नामजद आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस की लापरवाही के चलते गैंगरेप के आरोपी खुले आम घूम रहे थे. वहीं 26 नवंबर की रात जिले के कोतवाली नगर में डबल मर्डर ने हिला दिया था. डबल मर्डर का मामला एटा नगर के श्रृंगार नगर का था, जिसमे मां बेटे की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आज फिर अज्ञात हमलावरों ने दावत खाने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

एटाः जिले के पुराहार गांव के रहने वाले अहलकार अपने भाई बृजेश यादव के साथ गांव में ही ब्रजराज यादव की पुत्री की शादी समारोह में दावत खाने जा रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से पूरे गांव में हाहाकार मच गया. जब तक आसपास के लोग घायल युवक के पास पहुंचते. तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं घायल युवक के भाई और गांव के लोगों ने आनन-फानन में प्राइवेट वाहन से अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ. राजेश शर्मा ने जांच कर बताया कि अहलकार की मौत हो गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या.

मृतक अहलकार के भाई बृजेश ने बताया कि वह अपने भाई के साथ गांव के ब्रजराज की बेटी की शादी समारोह में दावत खाने जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने उनके भाई को गोली मार दी. जब अलीगंज अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर ने मृत बता दिया. उन्होंने बताया कि गांव में या किसी अन्य से कोई रंजिश नहीं थी. फिर भी किसी ने उनके भाई को गोली मार दी.

सीओ अलीगंज अजय कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली की एक युवक को गोली मार दी गई है. जब अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो देखा पुराहार गांव का एक युवक अहलकार को गोली लगी है. जिसकी मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

थम नहीं रहा हत्याओं का सिलसिला
आपको बता दें एटा जिले में हत्याओं के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 25 नवंबर को जशरथपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दहलिया पूठ गांव में गैंग रेप पीड़िता के भाई की नामजद आरोपियों ने हत्या कर दी थी. जिसमें पुलिस की लापरवाही के चलते गैंगरेप के आरोपी खुले आम घूम रहे थे. वहीं 26 नवंबर की रात जिले के कोतवाली नगर में डबल मर्डर ने हिला दिया था. डबल मर्डर का मामला एटा नगर के श्रृंगार नगर का था, जिसमे मां बेटे की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आज फिर अज्ञात हमलावरों ने दावत खाने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.