एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित शररा गांव के पास सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जिले के थाना जैथरा के अमृतपुर गांव निवासी शशिकांत, बृजेंद्र और नरेंद्र अलीगंज जैथरा मार्ग पर स्थित अपने खेत पर काम करके सड़क पर आए थे. सड़क किनारे खड़े होकर ये तीनों लोग बात कर रहे थे. बताया जा रहा है कि तीनों शख्स किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे. इतने में ही जैथरा की तरफ से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े तीनों व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि शशिकांत और बृजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. नरेंद्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. शशिकांत और बृजेंद्र आपस में भाई बताए जा रहे हैं. दो भाइयों की मौत होने से घर में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस दुर्घटना के बाद फरार हुए वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- एटा: पैसा नहीं मिलने से नाराज बुजुर्ग चढ़ा बिजली के खंभे पर, वीडियो वायरल