एटा: जिला मुख्यालय के श्रृंगार नगर इलाके में 5 लोगों की मौत की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने मंगलवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा जोन की टीम एटा पहुंची. करीब 2 घंटे तक टीम के सदस्यों ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की. इस दौरान जिले के एडिशनल एसपी क्राइम राहुल कुमार भी टीम के साथ रहे.
विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा जोन की टीम पहुंची एटा
इसी कड़ी में मंगलवार को विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा जोन की टीम एटा स्थित उस मकान में जांच करने पहुंची थी. यहां पर 5 लोग मृत पाए गए थे. टीम के सदस्यों ने बारीकी से जांच की और अपने साथ कुछ नमूने लेकर गई है.