ETV Bharat / state

एटाः जमीन विवाद में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की हत्या, 3 घायल - जमीन विवाद में हत्या

यूपी के एटा जिले में रविवार को जमीन के विवाद में बीच-बचाव करने गए शख्स की हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:27 PM IST

एटाः जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित दलपुर गांव में रविवार को जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा, एक किशोरी और एक महिला शामिल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के आरोपी वीरपाल नाम के शख्स को फावड़े समेत गिरफ्तार कर लिया है.

दीवार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल दलपुर गांव में एक ही परिवार के वीरपाल तथा घमंडी लाल के बीच एक जमीन के टुकड़े के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. विवाद जमीन पर दीवार खड़ी करने को लेकर होना बताया जा रहा है. वीरपाल ने अपने परिवार के साथ धारदार हथियार से घमंडी लाल के परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें भूपेंद्र और नरेंद्र ने अपने ही चाचा के परिवार को मारने की कोशिश की. इस घटना में एक बच्चा, एक किशोरी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

शादी का कार्ड देने गए सख्स की हत्या
इसके अलावा इस हमले में वीरपाल ने फावड़े से बृजेंद्र नाम के शख्स को काट डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बृजेंद्र मलावन कस्बे का निवासी है जल्द ही उसकी बेटी की शादी होने वाली थी. इसी के चलते शादी का कार्ड लेकर वह घमंडी लाल के घर पहुंचा था. विवाद होता देख बृजेंद्र ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करने की कोशिश की, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.

दो की हालत गंभीर
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. राहुल के मुताबिक दो घायलों की स्थिति काफी गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

एक ही परिवार के दो पक्षों में दीवार लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में बीच-बचाव की कोशिश में बृजेंद्र की वीरपाल ने फावड़े से हत्या कर दी. वीरपाल नाम के आरोपी को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

एटाः जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित दलपुर गांव में रविवार को जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा, एक किशोरी और एक महिला शामिल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के आरोपी वीरपाल नाम के शख्स को फावड़े समेत गिरफ्तार कर लिया है.

दीवार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल दलपुर गांव में एक ही परिवार के वीरपाल तथा घमंडी लाल के बीच एक जमीन के टुकड़े के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. विवाद जमीन पर दीवार खड़ी करने को लेकर होना बताया जा रहा है. वीरपाल ने अपने परिवार के साथ धारदार हथियार से घमंडी लाल के परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें भूपेंद्र और नरेंद्र ने अपने ही चाचा के परिवार को मारने की कोशिश की. इस घटना में एक बच्चा, एक किशोरी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

शादी का कार्ड देने गए सख्स की हत्या
इसके अलावा इस हमले में वीरपाल ने फावड़े से बृजेंद्र नाम के शख्स को काट डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बृजेंद्र मलावन कस्बे का निवासी है जल्द ही उसकी बेटी की शादी होने वाली थी. इसी के चलते शादी का कार्ड लेकर वह घमंडी लाल के घर पहुंचा था. विवाद होता देख बृजेंद्र ने दोनों पक्षों में बीच बचाव करने की कोशिश की, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.

दो की हालत गंभीर
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया गया. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. राहुल के मुताबिक दो घायलों की स्थिति काफी गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

एक ही परिवार के दो पक्षों में दीवार लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में बीच-बचाव की कोशिश में बृजेंद्र की वीरपाल ने फावड़े से हत्या कर दी. वीरपाल नाम के आरोपी को फावड़े के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.